कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन-4 में राज्य के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि 27 मई से सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की इजाजत होगी लेकिन सभी साजों-सामान सैनिटाइज होने चाहिए. शॉपिंग मॉल के अंदर जो प्राइवेट ऑफिस हैं वे 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम कर सकते हैं. अंतर जिला बसों को 21 मई से अनुमति दी जाएगी.


सीएम ममता ने कहा कि उनकी सरकार केन्द्र द्वारा प्रस्तावित रात्रि कर्फ्यू राज्य में लागू नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए पहले ही 105 श्रमिक विशेष ट्रेनों की मांग कर चुके हैं और उनकी सरकार अगले कुछ दिन में रेलवे से 120 और श्रमिक विशेष ट्रेनों को दिए जाने का अनुरोध करेगी.


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हम आधिकारिक तौर पर रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा नहीं कर रहे हैं क्योंकि लोग पहले से ही बहुत तनाव में हैं. हम उनकी परेशानियों को नहीं बढ़ाना चाहते हैं. लेकिन हम लोगों से शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध करेंगे, नहीं तो पुलिस कार्रवाई करेगी.’’


ममता बनर्जी ने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों को तीन जोन में बांटा जाएगा- प्रभावित क्षेत्र, बफर क्षेत्र और अप्रभावित क्षेत्र. उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. लेकिन कुछ रियायतें दी जायेगी. फेरी वालों को 27 मई से अपनी दुकानें फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी. अंतर जिला बस सेवा भी शुरू होगी.’’


New Lockdown Guidelines: अरविंद केजरीवाल ने कहा- Odd-Even से खुलेंगी दुकानें, दिल्ली में 20 सवारी के साथ बसें चलेंगी