Mamata Banerjee On University Student Death: कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग की वजह से एक छात्र की मौत हो गई थी. छात्र की मौत के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मार्क्सवादियों को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही बनर्जी ने उन पर प्रतिष्ठित संस्थानों में आतंक का माहौल बनाने का आरोप लगाया है.
इस घटना पर भारी हंगामे के बीच सोमवार (14 अगस्त) को बेहाला में एक सभा में मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि फर्स्ट ईयर का छात्र वामपंथियों की क्रूर रैगिंग और टॉर्चर का शिकार था.
बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना
बनर्जी ने कहा, "ये लोग कौन हैं? वे मार्क्सवादी हैं. आज भी, वे बंगाल में बीजेपी और कांग्रेस के साथ मिले हुए हैं. वे तृणमूल को अपना प्रमुख दुश्मन मानते हैं. उन्हें जरा भी शर्म नहीं है." पुलिस ने मामले में अब तक दो बाहर रहने वालों के छात्रों के साथ कैंपस में रह रहे एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया है, जबकि राज्य बाल अधिकार निकाय कड़े POCSO अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने पर विचार कर रहा है. वामपंथियों पर आगे हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "लड़के ने ताबीज पहना हुआ था, लेकिन उसे उसे उतारने के लिए मजबूर किया गया.
'संस्थान में बनाया आतंक का माहौल'
विश्वविद्यालय वामपंथी छात्र राजनीति के अंतिम गढ़ों में से एक है. वाम समर्थित छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों के एक वर्ग पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "ये लोग विश्वविद्यालय को एक ऐसा स्थान मानते हैं जो उनका है. वे परिसर के अंदर पुलिस को अनुमति नहीं देते हैं. वे सीसीटीवी कैमरे की अनुमति नहीं देते हैं." वे छात्रों की रैगिंग करते हैं. इन लोगों ने जादवपुर विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में आतंक का माहौल बनाया है.
बनर्जी ने कहा कि वह छात्र की मौत पर "बेहद दुखी" हैं. राज्य में छात्र की मौत के बाद गुस्सा फैल गया है. उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ शिक्षा हासिल करना ही काफी नहीं है. पुलिस ने सेकंड ईयर में अर्थशास्त्र के छात्र दीपशेखर दत्ता और दूसरे वर्ष के समाजशास्त्र के छात्र मनोतोष घोष को भी गिरफ्तार किया है.
इसके अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों में सौरभ चौधरी भी शामिल है, जिसने 2022 में गणित में एमएससी पूरा कर लिया था, लेकिन फिर भी हॉस्टल में रह रहा था.
यह भी पढ़ें