(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोटबंदी से स्विस बैंक में 50% बढ़ा भारतीयों का धन, देश को नुकसान हुआ: ममता बनर्जी
ममता ने स्विस बैंक में भारतीयों के धन में वृद्धि को लेकर ट्विटर पर कहा, ‘‘वाह नोटबंदी? स्विस बैंक में धन बढ़ रहा है. भारत को नुकसान हो रहा है.’’ आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नवंबर 2016 में किए गए केंद्र के नोटबंदी के फैसले की नियमित तौर पर आलोचना करती रही हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्विस बैंक में भारतीयों के धन में वृद्धि को लेकर केंद्र की आलोचना की और इसके लिए नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया. ममता ने उन रिपोर्टों का हवाला दिया जिनमें स्विस बैंक में भारतीयों के धन पर 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बात कही गई है.
उन्होंने कहा कि यह तब हुआ है जब घरेलू बैंकों को नुकसान हो रहा है. ममता ने ट्विटर पर कहा, ‘‘वाह नोटबंदी? स्विस बैंक में धन बढ़ रहा है. भारत को नुकसान हो रहा है.’’ आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नवंबर 2016 में किए गए केंद्र के नोटबंदी के फैसले की नियमित तौर पर आलोचना करती रही हैं.
Bravo! #DeMonetisation? Swiss Bank money flying. India losing.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 29, 2018
आपको ये भी बता दें कि केंद्र सरकार कभी भी नोटबंदी के अपने फैसले को लेकर बैकफुट पर नहीं आई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में लिए गए इस फैसले को देश की सरकार चला रही राजनीतिक पार्टी ने हमेशा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है. वहीं, विपक्ष हमेशा इसे लेकर हमलावर रहा है.
जनवरी 2019 से तुरंत मिलेगी काला धन वालों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने चेतावनी दी कि स्विस बैंकों में अवैध रुप से धन जमा कराने वाले भारतीयों की पहचाना छुपाना अब मुश्किल होगा और ऐसे लोगों पर कालाधन रोधी कानून के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी से वहां भारतीयों के खातों के बारे में तत्काल स्विट्जरलैंड से सूचनाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.
बता दें कि स्विस नेशनल बैंक के नए आंकड़ों के हिसाब से 2017 में भारतीयों द्वारा जमा कराए जाने वाले धन में 50% से अधिक की वृद्धि हुई है. इस दौरान भारतीयों का स्विस बैंक में 7,000 करोड़ रुपये जमा था जबकि इससे पहले लगातार तीन साल वहां भारतीयों की जमा राशि में गिरावट दर्ज की गयी थी.
स्विस बैंकों में जमा सारा पैसा काला धन नहीं- जेटली जेटली के मुताबिक ये मानना सही नहीं है कि स्विस बैंकों में जमा हर पैसा टैक्स चोरी का है या ये कि गैरकानूनी ढंग से जमा की गई राशि है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि गैरक़ानूनी जमा राशि के मामले में स्विट्ज़रलैंड की स्थिति आज भी वैसी ही ही जैसी एक दशक पहले थी.