Udaipur Killing: उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या पर ममता बनर्जी का बयान, जानें क्या कहा
Udaipur Violence: ममता बनर्जी ने कहा मैं उदयपुर में जो कुछ हुआ उसकी कड़ी निंदा करती हूं. कानून इस मामले में अपनी कार्रवाई करेगा, मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं.
![Udaipur Killing: उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या पर ममता बनर्जी का बयान, जानें क्या कहा West Bengal CM Mamata Banerjee condemn Udaipur tailor Taylor Kanhaiya Lal murder said violence and extremism are unacceptable Udaipur Killing: उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या पर ममता बनर्जी का बयान, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/77c80c60c029508870a5e853b5627635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur tailor Murder Case: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार 28 जून को बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने से गुस्साए दो लोगों ने एक टेलर की निर्मम हत्या कर दी. हत्यारों ने टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के बाद पूरी वारदात का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. इस घटना के बाद से उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Mamata Banerjee) ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "हिंसा और उग्रवाद अस्वीकार्य हैं, चाहे कुछ भी हो!." उन्होंने आगे लिखा, "मैं उदयपुर में जो कुछ हुआ उसकी कड़ी निंदा करती हूं. कानून इस मामले में अपनी कार्रवाई करेगा, मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं."
Violence and extremism are UNACCEPTABLE, no matter what!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 29, 2022
I STRONGLY CONDEMN what happened in Udaipur.
As law takes its own course of action, I urge everyone to maintain peace.
राजस्थान के उदयपुर में कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे हत्यारों ने धारदार हत्यार से टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए हैं. एतिहातन इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कन्हैया लाल का शव थोड़ी देर में अस्पताल से उनके घर पहुंचने वाला है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कन्हैया लाल के परिजनों ने की ये मांग
उदयपुर में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. कन्हैया लाल के परिजनों का आरोप है कि हत्या में 20-25 लोगों का ग्रुप शामिल है. परिवार ने सभी की गिरफ्तारी की मांग की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. एसआईटी ने अपना काम शुरू भी कर दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद सात लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
इसे भी पढ़ेंः-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)