Udaipur tailor Murder Case: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार 28 जून को बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने से गुस्साए दो लोगों ने एक टेलर की निर्मम हत्या कर दी. हत्यारों ने टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के बाद पूरी वारदात का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. इस घटना के बाद से उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Mamata Banerjee) ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "हिंसा और उग्रवाद अस्वीकार्य हैं, चाहे कुछ भी हो!." उन्होंने आगे लिखा, "मैं उदयपुर में जो कुछ हुआ उसकी कड़ी निंदा करती हूं. कानून इस मामले में अपनी कार्रवाई करेगा, मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं."






राजस्थान के उदयपुर में कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे हत्यारों ने धारदार हत्यार से टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए हैं. एतिहातन इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कन्हैया लाल का शव थोड़ी देर में अस्पताल से उनके घर पहुंचने वाला है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


कन्हैया लाल के परिजनों ने की ये मांग


उदयपुर में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. कन्हैया लाल के परिजनों का आरोप है कि हत्या में 20-25 लोगों का ग्रुप शामिल है. परिवार ने सभी की गिरफ्तारी की मांग की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. एसआईटी ने अपना काम शुरू भी कर दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद सात लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


इसे भी पढ़ेंः-


Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, राज्यपाल कोश्यारी ने उद्धव सरकार को विशेष सत्र बुलाने के लिए भेजा पत्र


Udaipur Tailor Murder: कन्हैया को पहले ही मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें आखिर क्या था ये पूरा विवाद