मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा. सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी को सत्ता में लाने का मतलब है दंगे को बढ़ावा देना. अगर आप दंगे चाहते हैं तो अपना वोट बीजेपी को दें. आप ममता बनर्जी को नहीं हरा सकते क्योंकि वो अकेली नहीं है, उसके बाद लोगों का समर्थन है. जब तक मैं जिंदा हूं यहां बीजेपी को नहीं आने दूंगी.


बीजेपी नेताओं के बयान पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग संस्कृति को नहीं जानते हैं, वो हमें बंगाल के इतिहास को कैसे बचाया जाए इसपर भाषण दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं की रथयात्रा का माखौल उड़ाते हुए कहा कि वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे वे भगवान हों.


बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की रथ यात्रा का उद्देश्य धर्म के आधार पर समाज में विभाजन पैदा करना है. उन्होंने भगवा दल पर हिंदू धर्म के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें हराने की बीजेपी की कोशिशें देश में विपक्ष के अंतिम किले को ढहाने की उसकी महत्वाकांक्षा का हिस्सा है.


तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अल्पसंख्यक मुस्लिम बहुल उत्तर दिनाजपुर और मालदा जिलों में एक के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से टीएमसी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने असदुद्दीन औवेसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हैदराबाद के बीजेपी के पिट्ठू को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें.