Mamata Banerjee Injured: ममता बनर्जी के घुटने की हुई सर्जरी, पिछले दिनों हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान लगी थी चोट
Mamata Banerjee Injured: खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस में आपात स्थिति में उतारने के दौरान सीएम ममता बनर्जी को चोट लगी थीं.
Mamata Banerjee Injured: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाएं घुटने में लगी चोट की गुरुवार (6 जुलाई) को सर्जरी हुई. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ बनर्जी कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंची. इस दौरान बनर्जी से मिलने उनके भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी हॉस्पिटल पहुंचे.
ममता बनर्जी को एक हेलिकॉप्टर से उतरते हुए चोट लगी थीं. दरअसल पिछले सप्ताह खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस में आपात स्थिति में उतारा गया था. इस दौरान उन्हें बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) और बाएं कूल्हे के जोड़ में भी चोट आई थी. डॉक्टरों ने उन्हें इसके बाद आराम करने और गतिविधियों को सीमित (कम हिलने-डुलने) करने की सलाह दी थी.
VIDEO | West Bengal CM Mamata Banerjee arrived at SSKM Hospital, Kolkata, for a check-up earlier today. Mamata was injured last week when the helicopter she was travelling in made an emergency landing due to bad weather. pic.twitter.com/RpPKPmMiHi
— Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2023
ममता बनर्जी को कब चोट लगीं थीं?
बनर्जी 27 जून को राज्य में होने वाले आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए प्रचार करने उत्तरी जिलों के दो दिवसीय दौरे के बाद कोलकाता लौट रही थीं. इस दौरान ही उन्हें चोट लगीं थीं. बनर्जी चोट लगने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता लौटीं थी. वो बागडोगरा एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग से आई थीं.
बनर्जी ने हादसे से पहले जलपाईगुड़ी में रैली की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा था टीएमसी ही पंचायत चुनाव जीतेगी. हमारी पार्टी की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी भी अपनी जीत का दावा करते हुए पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर बनर्जी सरकार पर लगातार हमला कर रही है.
ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee Injured: सीएम ममता बनर्जी चोट लगने के बाद व्हील चेयर पर आईं नजर, डॉक्टरों ने दी ये सलाह