Mamata Banerjee Viral Video: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने लोगों से जुड़ने का अलग तरीका अपनाते हुए दार्जिलिंग (Darjeeling) के दौरे के दौरान मंगलवार 12 जुलाई को सड़क किनारे एक स्टॉल पर पानी पुरी (Pani Puri) बनाई और बच्चों और पर्यटकों को उसे परोसा. जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सुप्रीमो को खस्ता खोखली पूरी आलू के साथ भरकर इमली के पानी में डुबो कर लोगों को परोसते हुए देखा गया.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग में एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं की ओर से संचालित एक स्टॉल में पहुंची और ‘फुचका’ (पानी पुरी) बनाते नजर आई. इस दौरान उन्होंने बच्चों और पर्यटकों के लिए पानी पुरी बनाकर उसे परोसा. पश्चिम बंगाल में पानी पुरी को फुचका कहा जाता है.






पानी पुरी बनाती नजर आई सीएम ममता बनर्जी 


वीडियो को साझा करते हुए टीएमसी ने ट्वीट किया और लिखा, "हमारी माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी दार्जिलिंग में एसएचजी की ओर से संचालित खाने के स्टॉल ‘संडे हाट’ पहुंची. कड़ी मेहनत के लिए महिलाओं के प्रति अपनी प्रशंसा दिखाते हुए उन्होंने बंगाल की पसंदीदा फुचका की तैयारी में उनका साथ दिया और उत्साही बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ता भी खिलाया."


पर्यटकों को परोसा पानी पुरी


ममता बनर्जी ने स्टॉल के मालिक से पर्यटकों में से एक के लिए फुचका परोसने को कहा क्योंकि वह "एक अतिथि के तौर पर आया था." टीएमसी प्रमुख मंगलवार को गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन के नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दार्जिलिंग के दौरे पर थीं. जहां बुधवार को उनका एक और कार्यक्रम है.


पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने अपनी पिछली दार्जिलिंग (Darjeeling) यात्रा के दौरान सड़क किनारे एक स्टॉल पर लोकप्रिय तिब्बती डिश ‘मोमो’ बनाया था. 2019 में, दीघा के समुद्री रिसॉर्ट शहर से कोलकाता (Kolkata) लौटते समय उन्होंने एक स्टॉल पर चाय (Tea) तैयार की और लोगों को परोसी थी.


इसे भी पढ़ेंः
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हराया, रोहित-बुमराह ने दिलाई जीत


UK PM Race: कौन होगा ब्रिटेन का पीएम? प्रीति पटेल नहीं करेंगी दावेदारी, ऋषि सुनक ने 20 से अधिक सांसदों का समर्थन जुटाया