केंद्र पर ममता बनर्जी का निशाना, कहा- लॉकडाउन पर सरकार दे रही विरोधाभासी बयान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोहल्ले की दुकानें खोलने के गृह मंत्रालय के हालिया आदेश पर कहा कि केन्द्र सरकार लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग बयान दे रही है, कोई स्पष्टता नहीं है.
![केंद्र पर ममता बनर्जी का निशाना, कहा- लॉकडाउन पर सरकार दे रही विरोधाभासी बयान West Bengal CM Mamata Banerjee makes allegation on Modi goverment over coronavirus lockdown केंद्र पर ममता बनर्जी का निशाना, कहा- लॉकडाउन पर सरकार दे रही विरोधाभासी बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/21005241/Mamata-Banerjee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र लॉकडाउन लागू करने पर विरोधाभासी बयान दे रहा है. उन्होंने दुकानों के खोलने के विषय पर गृह मंत्रालय के हाल के आदेश पर और स्पष्टता की मांग की.
बनर्जी ने दावा किया कि मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री के वीडियो कॉफ्रेस के दौरान कई राज्यों को बारी-बारी वाली व्यवस्था के चलते बोलने नहीं दिया गया और उन्हें मौका दिया जाता है तो वह बंगाल में केंद्रीय दल भेजने की आवश्यकता समेत कई प्रश्न उठाती.
उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार अचानक सर्कुलर जारी कर रही है. मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन कुछ परामर्श अवश्य होना चाहिए. उन्हें राज्यों की स्थिति पूछनी चाहिए.''
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र लॉकडाउन पर विरोधाभासी बयान दे रहा है. उनके बयानों में कोई स्पष्टता नहीं है. हम लॉकडाउन के पक्ष में हैं. लेकिन केंद्र एकतरफ तो लॉकडाउन लागू करने पर जोर देता है लेकिन दूसरी तरह वह दुकानों को खोलने का आदेश देता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप दुकानें खोलते हैं तो कैसे आप लॉकडाउन लागू करेंगे. मैं सोचती हूं कि केंद्र को स्पष्टता के साथ सामने आना चाहिए.’’ पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार में पिछले कुछ दिनों से टकराव देखने को मिले हैं.
कोरोना वायरस: ममता और केंद्र का झगड़ा और बढ़ा, दो टीमों ने राज्य सरकार से पूछे 37 सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)