कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी के बीच दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर बैन लगाने के अपनी सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है. सीएम ममता ने कहा है कि अगर स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है तो ऐसे आयोजन खुले स्थानों या हॉल में आयोजित किए जा सकते हैं.


बड़े स्थान पर 200 लोग हो सकते हैं शामिल


एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा, ‘’अगर सभी लोग कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हैं तो 100 लोगों की सभा की अनुमति है. वहीं, अगर आयोजकों को बड़े स्थान मिलते हैं तो उन्हें 200 लोगों को इकट्ठा करने की अनुमति भी दे दी जाएगी.’’ हालांकि ममता ने कहा कि पूजा पंडालों के पास ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करेंगे. क्योंकि ऐसे में पुलिस और साथ ही पूजा समिति के लिए भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाएगा.


डिजिटल माध्यम से होगा दुर्गा पूजा का उद्घाटन


ममता बनर्जी ने कहा कि इस साल वह राज्य के सचिवालय से डिजिटल माध्यम से दुर्गा पूजा का उद्घाटन करेंगी. शहर के विभिन्न पंडालों के उद्घाटन के लिए उन्होंने 15, 16 और 17 अक्टूबर की तारीख तय की है. शहर के उत्तरी भाग के पंडालों का उद्घाटन 15 अक्टूबर को किया जाएगा. बेहला और यादवपुर क्षेत्रों के पंडाल उसके अगले दिन उद्घाटित किये जाएंगे और दक्षिण कोलकाता के पंडालों का उद्घाटन उसके अगले दिन (17 अक्टूबर) को होगा.


बनर्जी ने कहा कि जो पूजा समितियां उन्हें आमंत्रण देना चाहती हैं उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय को ईमेल लिखना होगा और तदनुसार व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इन तीन दिनों में शाम पांच बजे के आसपास पंडालों का अनावरण करेंगी.


यह भी पढ़ें-

हाथरस मामला: आज SC में हलफनामा दाखिल कर सकती है यूपी सरकार, तीन बिंदुओं पर देना है जवाब


बर्फबारी से पहले एक्टिव हुई पाकिस्तान की आतंक फैक्ट्री, LOC पर करीब 250 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में- रिपोर्ट