Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता और अलग-अलग मोर्चे पर चर्चा के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार (23 मार्च) को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की. भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (BJD) के अध्यक्ष पटनायक से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि हमने संघीय ढांचे को मजबूत, स्थायी बनाने का संकल्प लिया है.
वहीं पटनायक ने कहा, "यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. गंभीर राजनीतिक मामलों पर कोई गहन चर्चा नहीं हुई. हम बहुत पुरानी मित्रता साझा करते हैं." दोनों नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तीसरे मोर्चे या क्षेत्रीय गठबंधन की संभावनाओं से जुड़े सवालों को टाल दिया.
इससे पहले बनर्जी पटनायक के आवास पर पहुंचीं, जहां ओडिशा के मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ का अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो को तीनों रथों की प्रतिकृति भी भेंट की. बनर्जी ने पटनायक को शॉल भेंट की.
जगन्नाथ मंदिर में ममता ने की पूजा
इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चनी की. साथ ही पुरी आने वाले लोगों के ठहरने के लिए ‘बंगाल निवास’ के निर्माण के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर के पास एक भूखंड का चयन किया.
उन्होंने कहा था कि लाखों बंगाली हर साल पुरी आते हैं और इनमें से कई लोगों को रहने के लिए जगह तलाशने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. पुरी-ब्रह्मागिरि मार्ग पर गिराला में यह जमीन 12वीं सदी के मंदिर से 20 मिनट की दूरी पर है.