Mamata Banerjee Meets Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के मद्देनजर विपक्षी नेताओं की मेल-मुलाकातों का दौर चल रहा है. मंगलवार (19 दिसंबर) को विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक बुलाई गई है. उससे एक दिन पहले (सोमवार,18 दिसंबर) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की है.


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह मुलाकात टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के दिल्ली स्थित साउथ एवेन्यू आवास पर हुई. बैठक लगभग 45 मिनट तक चली लेकिन सीएम केजरीवाल ने मुलाकात के बाद मीडिया से बात नहीं की है और सीधे निकल गए.


चूंकि शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशायल ने सोमवार पर सीएम केजरीवाल को फिर से पूछताछ के लिए समन भेजा है, इसलिए विपक्षी गठबंधन से संबंधित मुद्दों के अलावाल इस मामले पर भी इन नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है. ईडी  ने 21 दिसंबर को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.


 


चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं ममता बनर्जी


बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी रविवार (17 दिसंबर) से अपनी चार दिन की यात्रा पर दिल्ली में हैं. विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में शामिल होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करने के लिए वह दिल्ली पहुंची हैं. 


दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कोलकाता में मीडिया से कहा था कि वह केंद्रीय फंड के मुद्दे पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम ममता ने कहा था, ‘‘उन्होंने (केंद्र) हमारा कोष रोक दिया है और बकाया जारी करने को तैयार नहीं हैं. पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है जिसका कोष रोक दिया गया है.’’ उन्होंने कहा कि हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया अपना कार्यक्रम


पीटीआई के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से रविवार को कहा था, ''आज मैं दिल्ली जा रही हूं. कल सांसदों के साथ बैठक करूंगी. 19 दिसंबर को मैं ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में हिस्सा लूंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया है. मैं कुछ सांसदों के साथ उनसे मिलने जाऊंगी.’’


यह भी पढ़ें- कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा? ममता बनर्जी ने साफ किया रुख, बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस से गठबंधन पर भी दिया बयान