Mamata Banerjee Meets Sharad Pawar: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. इस दौरान टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी और शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बातचीत के बारे में बताया. शरद पवार ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना होगा. सीधी बात है कि जो भी बीजेपी के खिलाफ हैं, वो आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे.


वहीं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि देश में फासिज्म चल रहा है इसलिए एक वैकल्पिक ताकत बननी चाहिए. अकेले रहने से नहीं होगा. उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर कोई लड़ते नहीं हैं तो हम क्या करेंगे? वैकल्पिक ताकत की बात होनी चाहिए. यूपीए क्या? अभी यूपीए नहीं है.


शरद पवार ने कहा कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र का एक पुराना नाता रहा है. दोनों राज्यों में कई तरह की समानताएं हैं. आज मेरे साथ ममता बनर्जी ने देश के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की. हमने इस मुद्दे पर भी चर्चा की कि समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ बीजेपी के खिलाफ आने की जरूरत है. हम लोगों के बीच में काफी अच्छी चर्चा हुई है. 


क्या कांग्रेस को भी साथ लिया जाएगा? इस सवाल पर पवार ने कहा कि जो पार्टियां बीजेपी के खिलाफ है वह अगर साथ आते हैं तो उनका स्वागत है. 2024 में नेतृत्व कौन करेगा? यह बाद की बात है, पहले हम सबको साथ आने की जरूरत है.


शरद पवार ने कहा, ''हमारी ममता बनर्जी के साथ बातचीत हुई. आज की स्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और सामूहिक नेतृत्व के लिए एक मजबूत विकल्प तैयार करना चाहिए. हम 2024 के आम चुनाव के बारे में भी सोच रहे हैं.''


Mamata Banerjee On Rahul Gandhi: सीएम ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, साथ ही बताया किन राज्यों में नहीं करेंगी पार्टी का विस्तार?