(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जज शंपा सरकार की बेंच में इस दिन होगी सीएम ममता बनर्जी के नंदीग्राम मामले की सुनवाई
नंदीग्राम में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से 2000 से कुछ कम वोटों से चुनाव हारने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने वोट गणना के परिणाम पर सवाल उठाया था. इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम मामले कि सुनवाई बुधवार को होगी. बहुचर्चित नंदीग्राम विधानसभा केंद्र में चुनाव के नतीजों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका के मामले में अब सुनवाई होने जा रही है. बुधवार को जज शंपा सरकार की बेंच में सुनवाई होगी.
नंदीग्राम में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से 2000 से कुछ कम वोटों से चुनाव हारने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वोट गणना के परिणाम पर सवाल उठाया था. इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सीएम ममता ने कहा था कि जनता का मतदान वो मानती है लेकिन हाईकोर्ट तक नंदीग्राम मामला जरूर लेके जाएंगी क्योंकि उन्हें विश्वास है कि वोट गणना के दौरान वहां वोटों को लेकर छेड़छाड़ हुई है.
सीएम ममता ने जताई थी आपत्ति
इससे पहले यह मामला जज कौशिक चंद की बेंच को सौंपा गया था. हालांकि इस पर सीएम ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई थी. सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कौशिक चंद बीजेपी से मिले हुए है. साथ ही सीएम ममता ने जज कौशिक चंद से मामला छोड़ देने की भी मांग की.
इसके बाद ही जज कौशिक चंद ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया था. साथ ही ममता बनर्जी पर 5,00,000 रुपये का जुर्माना भी मुकर्रर किया. जिसके बाद अब इस मामले की सुनवाई शंपा सरकार की बेंच में होगी.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Hike: सीएम ममता का PM पर वार, बोलीं- आपको नहीं लगता मोदी लोगों की जेब काटकर अपना पॉकेट भर रहे हैं