Mamata Banerjee on BBC IT Survey: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार (15 फरवरी) को बीबीसी (BBC) के दफ्तरों में आईटी सर्वे (IT Survey) को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीबीसी पर आयकर सर्वे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, ये बीजेपी (BJP) सरकार का राजनीतिक बदला है. बीबीसी पर आयकर सर्वे प्रेस की आजादी को प्रभावित कर रहा है, एक दिन भारत में मीडिया बचेगा ही नहीं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पूरी तरह से मीडिया और बीबीसी के साथ हूं. मीडिया पहले से ही उनकी ओर से नियंत्रित है. मीडिया अपनी आवाज नहीं उठा सकती. आयकर विभाग ने मंगलवार (14 फरवरी) को कथित टैक्स चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों और दो अन्य संबंधित स्थानों पर कई घंटों तक सर्वे ऑपरेशन चलाया था.
बीबीसी के दफ्तरों में आईटी का सर्वे
बीबीसी की डाक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' को रिलीज करने के कुछ सप्ताह बाद ये औचक कार्रवाई हुई है. सर्वे को लेकर अधिकारियों ने कहा कि ये सर्वे अंतरराष्ट्रीय कराधान और बीबीसी की सहायक कंपनियों के ट्रांसफर प्राइसिंग से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीबीसी को पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने गौर नहीं की. विपक्ष ने इस कदम की निंदा की है.
टीएमस ने केंद्र पर निशाना साधा
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, "बीबीसी (BBC) के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे की खबर. ये कितना अप्रत्याशित है. इस बीच अडानी के लिए फरसान सेवा की जब वह सेबी के चेयरमैन के साथ बातचीत के लिए गए. चूंकि एजेंसियां इस वैलेंटाइन डे 'सर्वे' कर रही हैं. ऐसे में आयकर विभाग और सेबी का सरकार के सबसे चहेते व्यक्ति 'मिस्टर ए' पर छापे के बारे में क्या कहना है?"
ये भी पढ़ें-
CM Yogi Exclusive: 'हज के लिए जाने वाले...', हिंदू राष्ट्र के सवाल पर क्या कुछ बोले सीएम योगी?