Mamata Banerjee On Rahul Gandhi: सीएम ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, साथ ही बताया किन राज्यों में नहीं करेंगी पार्टी का विस्तार?
Mamata Banerjee Mumbai Visit: ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने बहुत बार उनसे कहा कि एक एक्सपर्ट टीम बनाइए, जो हमें गाइड करे लेकिन कांग्रेस ने नहीं सुना.
![Mamata Banerjee On Rahul Gandhi: सीएम ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, साथ ही बताया किन राज्यों में नहीं करेंगी पार्टी का विस्तार? West Bengal CM Mamata Banerjee on Rahul Gandhi And BJP ANN Mamata Banerjee On Rahul Gandhi: सीएम ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, साथ ही बताया किन राज्यों में नहीं करेंगी पार्टी का विस्तार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/402b89096c3e90a8e041f0823303b9cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mamata Banerjee Mumbai Visit: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विस्तार में जुटीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने नाम लिए बगैर कहा, ''अगर कोई कुछ करते नहीं हैं, विदेश में रहते हैं तो कैसे चलेगा. इसीलिए हमें कई दूसरे राज्यों में जाना पड़ा '' ममता ने मुंबई में सिविल सोसाइटी के सदस्यों से बातचीत के दौरान कहा, ''मैंने बहुत बार कांग्रेस को कहा कि एक एक्सपर्ट टीम बनाओ जो हमें गाइड करे लेकिन कांग्रेस ने नहीं सुना. हम चाहते हैं कि पूरे हिंदूस्तान में आप सिविल सोसायटी की एक कमिटी बनाओ और हमें बताओ कि क्या करना है. अगर किसी बेगुनाह को जेल में बंद किया है तो उसे बाहर निकालने की कोशिश करेंगे.''
हाल के दिनों में ऐसा देखा गया है कि ममता बनर्जी कांग्रेस के प्रति मुखर हैं. कांग्रेस के कई नेता टीएमसी में शामिल हुए हैं. मेघालय में 12 विधायक कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. इस समय टीएमसी गोवा में पहली बार जोर शोर से प्रचार में जुटी है. यहां बीजेपी सत्ता में है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी है.
किन राज्यों में करेंगी विस्तार?
ममता ने कहा कि हमारे बंगाल में सब अच्छा है, लेकिन हमें बाहर आना पड़ा. हमारे आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय पार्टी साथ आए तो बीजेपी को जाना होगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी हटाओ देश बचाओ का भी नारा दिया. ममता ने कहा कि जब तक जिंदा हैं, तब तक लड़ें. हम महाराष्ट्र में नहीं आ रहें हैं, जहां भी रिजनल पार्टी अच्छा काम कर रही है, वहां हम नहीं जाएंगे. अपने रिजनल साथियों का साथ देंगे.
ममता की बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद?
मुंबई में प्रबुद्व लोगों से ममता बनर्जी की मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आए.
कार्यक्रम में फिल्म उद्योग से जुड़े जावेद अख्तर, महेश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, सुधींद्र कुलकर्णी और एनसीपी नेता माजिद मेनन जैसे लोग शामिल थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)