Mamata Banerjee On Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) पर भी निशाना साधा है और पूछा कि कांग्रेस और टीएमसी जैसी पार्टियां बयान पर क्यों खामोश हैं? इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है.


ममता बनर्जी ने सोमवार (4 सितंबर) को कहा, "मैं तमिलनाडु की जनता, सीएम एमके स्टालिन का बहुत आदर करती हूं. हर धर्म की अलग-अलग भावनाएं होती हैं. भारत 'अनेकता में एकता' के बारे में है, जो हमारा मूल है." न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे लोगों के एक वर्ग को ठेस पहुंचे." 


"हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए"


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "मैं सनातन धर्म का सम्मान करती हूं. हम पूजा पाठ करने वाले पुरोहितों को पेंशन देते हैं. बंगाल में दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है. हम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में जाते हैं. मुझे लगता है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए."  


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या वह द्रमुक नेता की निंदा करती हैं तो उन्होंने कहा, ''निंदा करने के बजाय, सभी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमें ऐसी कोई भी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे लोगों के बड़े या छोटे वर्ग को ठेस पहुंचे."


क्या कहा था उदयनिधि स्टालिन ने?


बता दें कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी और कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें खत्म कर देना चाहिए.


बीजेपी ने बोला हमला


बीजेपी ने उनके इस बयान पर विरोध जताते हुए कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बाकी दलों पर भी हमला बोला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी टिप्पणी की है. 


एमके स्टालिन ने केंद्र को लिया निशाने पर


वहीं सीएम एमके स्टालिन ने बयानों का जिक्र किए बगैर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. अपने पहले पॉडकास्ट में, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और इस बात पर जोर दिया कि देश को मणिपुर और हरियाणा में तब्दील न होने देने के लिए अगले आम चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीतना ही होगा. 


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, "बीजेपी भारत की बुनियादी संरचना और एकता की भावना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है जिसे भारतीयों ने लंबे समय से संजोया है. नरेंद्र मोदी मॉडल, जो गुजरात मॉडल के बारे में झूठ बोलकर सत्ता में आया था, अब खत्म होने जा रहा है." 


ये भी पढ़ें- 


G20 Summit: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं, पीएम ली कियांग होंगे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल