Mamata Banerjee On Odisha Train Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए दर्दनाक रेल हादसे को लेकर परोक्ष रूप से केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने हादसे की जांच पर सवाल उठाया है. 


गुरुवार (8 जून) को उन्होंने कहा, ''तीन ट्रेनों के बीच एक ही समय पर हादसा हुआ. यह उनका (केंद्र) काम है कि इसकी जांच करें. इस मामले में हर दिन वे नई डिटेल लेकर आ रहे हैं. क्या अब जांच खत्म हो गई है? सीबीआई को केस क्यों दिया गया, तथ्यों को दबाने के लिए?''



CM ममता बनर्जी का साक्ष्यों को हटाने का आरोप


इससे पहले बुधवार (7 जून) को भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि हादसे के कारणों को दबाने की कोशिश की जा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम ममता ने कहा था हादसे की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन साक्ष्यों को पहले ही हटाया जा चुका है.


वह बालासोर में रेल हादसे में जान गंवाने वाले या घायल हुए राज्य के लोगों के परिजनों को चेक और नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं. 


उन्होंने कहा, ''आप (बीजेपी सरकार) सच को दबा नहीं पाएंगे. मैं चाहती हूं कि सच सामने आए. हादसे में घायल हुए और जान गंवाने वाले लोगों के परिजन भी दुर्घटना की वजह जानना चाहते हैं. इसके लिए दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए.''


कैसे हुआ था ओडिशा रेल हादसा?


बता दें कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के ज्यादातर डिब्बे पटरी से उतर गए थे. उसी दौरान वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस की चपेट में आकर पटरी से उतर गए थे.


इस भीषण रेल हादसे में 288 लोगों ने जान गंवा दी थी और 1,200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से 'इंटरलॉक सिस्टम' में बदलाव को हादसे का कारण बताया गया था. सोमवार (5 जून) को सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने दुर्घटना स्थल का दौरा कर अपनी जांच शुरू की थी.


यह भी पढ़ें- Coromandel Express Derail: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की हाई-लेवल मीटिंग, सभी सेक्शन के ट्रैक को मॉनीटर करने का निर्देश, हर हफ्ते होगा रिव्यू