NRC-CAA के खिलाफ ममता ने निकाला मार्च, कहा- पीएम मोदी और अमित शाह विरोधाभासी बयान दे रहे हैं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि एनआरसी के बारे में न तो कोई चर्चा हुई है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव है. लेकिन कुछ दिनों पहले ही एनआरसी को लेकर अमित शाह ने बयान दिया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आज भी उन्होंने कोलकाता में बिधान सरनी स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा से मार्च शुरू किया और गांधी भवन तक गईं. उन्होंने इस दौरान एनआरसी, सीएए और बीजेपी के खिलाफ नारे लगवाए.
ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. साथ ही ममता ने हैरत जताया कि आखिर कौन सच बोल रहा है. ममता ने कहा कि झारखंड की जनता ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हरा कर इस ‘अहंकारी’ पार्टी को करारा जवाब दिया है.
#WATCH: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee raises slogans against Bharatiya Janata Party (BJP), Citizenship Amendment Act (CAA) and National Register of Citizens (NRC) in Kolkata. pic.twitter.com/06hoAl6Fi0
— ANI (@ANI) December 24, 2019
ममता ने कहा ‘‘प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी (को देश भर में लागू करने) के बारे में न तो कोई चर्चा हुई है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘लेकिन कुछ ही दिन पहले, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनआरसी देश भर में लागू होगा. दोनों ही बयान एक दूसरे के विरोधाभासी हैं. हमें इस बात पर हैरत हो रही है कि आखिर कौन सच बोल रहा है.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को विभाजित करने की कोशिश कर रही है लेकिन भारत के लोग ऐसा नहीं होने देंगे.
ब
मोदी कैबिनेट ने NPR को अपडेट करने की मंजूरी दी, 2021 की जनगणना को भी मिली मंजूरी
CAA और NRC को लेकर मायावती की सलाह, कहा- मुस्लिमों की आशंका दूर करे सरकार