तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार 18 फरवरी को एक नई पदाधिकारी समिति का गठन करते हुए अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत बख्शी और चंद्रिमा भट्टाचार्य को भी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
अन्य लोगों में, टीएमसी के मंत्री अरूप विश्वास को कोषाध्यक्ष बनाया गया है, और कोलकाता के महापौर फरहाद हकीम को समन्वय प्रभारी बनाया गया है. पुराने नेताओं और युवा नेताओं के बीच बढ़ती आंतरिक कलह के बीच बनर्जी ने पिछले हफ्ते तत्कालीन राष्ट्रीय पदाधिकारी समिति और इसके तहत आने वाले विभागों को भंग कर दिया था. इसके बाद उन्होंने पार्टी के दिग्गजों से भरी इस 20 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन किया.
मतभेद की खबरें आई थीं सामने
कुछ दिन पहले ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आई थीं. जिनमें कहा जा रहा था कि, एक व्यक्ति एक पद वाले मसले पर दोनों नेताओं की राय अलग-अलग है. हालांकि इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने खुद सामने आकर इस पूरे विवाद पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि, ममता बनर्जी ने पार्टी को खड़ा करने के लिए काफी मेहनत की है. हम लोग उनके दिखाए रास्ते पर ही चलेंगे. अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि, ममता बनर्जी टीएमसी के स्तंभ की तरह हैं और पूरी पार्टी और मेरे लिए वो प्रेरणा हैं. अब ममता ने कार्यसमिति का गठन किया है और अभिषेक बनर्जी को नंबर दो का पद दिया गया है. जिससे ये साफ हो चुका है कि ममता और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है.
ये भी पढ़ें -