पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित इलाकों का कल दौरा करेंगे राज्यपाल जगदीप धनखड़, ममता बनर्जी ने दी ये प्रतिक्रिया
राजभवन ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कूच बिहार में हिंसा प्रभावित जगहों पर जाने के बाद 14 मई को असम के कैम्पों का भी दौरा करेंगे.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद 2 मई को भड़की हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरूवार को दौरा करेंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे. राज्यपाल वहां पर हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. लेकिन, राज्यपाल जगदीप धनखड़ का यह दौरा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बिल्कुल भी रास नहीं आया. जगदीप धनखड़ के दौरे से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नियमों का उल्लंघन करार दिया. ममता ने कहा कि जगदीप धनखड़ का चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित कूच बिहार जिले का योजनाबद्ध दौरा नियमों का सरासर उल्लंघन है.
कल राज्यपाल करेंगे हिंसा पीड़ितों से मुलाकात
राजभवन ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कूच बिहार में हिंसा प्रभावित जगहों पर जाने के बाद 14 मई को असम के कैम्पों का भी दौरा करेंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया- ‘‘राज्यपाल... 13 मई को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से कोलकाता से रवाना होंगे और कूच बिहार में सीतल कूची और हिंसा प्रभावित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मिलेंगे.’’
West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar will visit camps in Assam on May 14 after his visit to affected places in Cooch Behar: Raj Bhavan
— ANI (@ANI) May 12, 2021
चुनाव बाद हिंसा में कम से कम 16 की मौत
जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दौरे के लिए राज्य सरकार से प्रबंध करने के लिए कहे जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

