पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद 2 मई को भड़की हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरूवार को दौरा करेंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे. राज्यपाल वहां पर हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. लेकिन, राज्यपाल जगदीप धनखड़ का यह दौरा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बिल्कुल भी रास नहीं आया. जगदीप धनखड़ के दौरे से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नियमों का उल्लंघन करार दिया. ममता ने कहा कि जगदीप धनखड़ का चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित कूच बिहार जिले का योजनाबद्ध दौरा नियमों का सरासर उल्लंघन है.


 


कल राज्यपाल करेंगे हिंसा पीड़ितों से मुलाकात


राजभवन ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कूच बिहार में हिंसा प्रभावित जगहों पर जाने के बाद 14 मई को असम के कैम्पों का भी दौरा करेंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया- ‘‘राज्यपाल... 13 मई को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से कोलकाता से रवाना होंगे और कूच बिहार में सीतल कूची और हिंसा प्रभावित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मिलेंगे.’’






 


चुनाव बाद हिंसा में कम से कम 16 की मौत


जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दौरे के लिए राज्य सरकार से प्रबंध करने के लिए कहे जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी और पवार समेत 12 दलों के नेताओं की PM मोदी को चिट्ठी, मुफ्त वैक्सीनेशन, सेंट्रल विस्टा, पीएम केयर्स को लेकर की ये मांग