Mamta Banerjee Again criticise CAA: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर राज्य नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) को लेकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस कानून की कमियां गिनाते हुए इसका विरोध किया.
गुरुवार को ईद-उल-फितर की नमाज के बाद कोलकाता के रेड रोड पर एक सभा को संबोधित करते हुए दोहराया कि सीएए 2019, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को चुनाव के दौरान कुछ लोगों की साजिश का शिकार न बनने की चेतावनी भी दी.
भाषण के बीच ईद की भी दी बधाई
ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "ईद मुबारक.. यह खुशियों की ईद है. यह ताकत देने की ईद है. इस ईद को एक महीने तक रोजा रखकर मनाना बहुत बड़ी बात है. हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. देश के लिए समान नागरिक संहिता स्वीकार्य नहीं है. मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहती हूं.''
समर्थकों से की एकजुट होकर रहने की अपील
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हम सीएए, एनआरसी, यूनिफॉर्म सिविल कोड को स्वीकार नहीं करेंगे. चुनाव के दौरान कुछ लोग दंगे कराने की कोशिश करेंगे. साजिश का शिकार न बनें. अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.
ममता बनर्जी ने दी थी CAA लागू न होने देने की चेतावनी
ममता बनर्जी ने पहले राज्य में सीएए लागू नहीं करने की कसम खाई थी और लोगों को चेतावनी दी थी कि सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने से उन्हें विदेशी घोषित कर दिया जाएगा और इसका बहिष्काकर करने की सलाह दी थी. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर ममता के रुख पर हमला करते हुए कहा था कि वह लोगों को गुमराह कर रही हैं. उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को सुविधा देने का आरोप भी टीएमसी पर लगाया था.
अमित शाह ने की थी पश्चिम बंगाल की सीएम की आलोचना
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बुधवार को बंगाल के बालुरघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भूपतिनगर बम विस्फोट मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश और एनआईए अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज करने के लिए टीएमसी सरकार की आलोचना की थी.
ये भी पढ़ें
PM Modi Interview: राम मंदिर को लेकर अमेरिकी मैगजीन के इंटरव्यू में पीएम मोदी ने क्या कहा, जानें