बीरभूम हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी बोलीं- हिंसा पर बीजेपी की रिपोर्ट सीबीआई जांच में होगी दखलअंदाजी
गौरतलब है कि 21 मार्च को रामपुरहाट के पास बोगतुई गांव में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादू शेख की हत्या के बाद कुछ मकानों में आग लगा दी गई थी, जिससे आठ लोगों की जलकर मौत हो गई थी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि बीरभूम हिंसा मामले पर भारतीय जनता पार्टी की तथ्यान्वेषी समिति की रिपोर्ट, इस मामले की सीबीआई जांच में दखलअंदाजी होगी. यह रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई है. गौरतलब है कि 21 मार्च को रामपुरहाट के पास बोगतुई गांव में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादू शेख की हत्या के बाद कुछ मकानों में आग लगा दी गई थी, जिसके बाद हुई हिंसा में आठ लोगों की जलकर मौत हो गई और एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया था. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि रिपोर्ट में टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के नाम का उल्लेख है, जो स्पष्ट रूप से बीजेपी के प्रतिशोधपूर्ण रवैये को दर्शाता है.
बीरभूम हिंसा पर बीजेपी की रिपोर्ट CBI जांच में दखलअंदाजी- ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में कहा कि बोगतुई हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी की रिपोर्ट जांच को कमजोर करेगी और इससे तफ्तीश में हस्तेक्षप होगा. मैं भगवा पार्टी के इस रवैये की निंदा करती हूं. उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी राजनीतिक दल का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने मेरी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नाम का उल्लेख किया है. यह पक्षपातपूर्ण और प्रतिशोधी रवैया है.
बीजेपी व्यक्तिगत प्रतिशोध की भावना से काम कर रही- ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगे कहा कि जांच पूरी हुए बिना, वे उनका नाम कैसे ले सकते हैं? यह दर्शाता है कि वे उन्हें गिरफ्तार करना चाहते हैं. यह व्यक्तिगत प्रतिशोध है. वे एक साजिश रच रहे हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार मामले की जांच कर रहा है. इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच दल मामले की जांच कर रहा था.
ये भी पढ़ें:
राज्यसभा में गडकरी ने की ऐसी टिप्पणी कि सदस्य रोक नहीं पाए अपनी हंसी