2024 के लोकसभा चुनावों के लिए टीएमसी की तैयारियां शुरू, ममता बनर्जी बोलीं- बीजेपी को हटाने के लिए रहना होगा एक्टिव
एक दिन पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों के हंगामे को लेकर ममता ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, "बीजेपी 'दंगाबाज' और भ्रष्ट पार्टी है. वे लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को टीएमसी की राज्य समिति की बैठक में शामिल हुईं. मीटिंग में ममता बनर्जी ने नई टीएमसी राज्य समिति बनाने का फैसला किया. इस दौरान टीएमसी चीफ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और पार्टी को 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए. ममता ने कहा कि केंद्र में बीजेपी के विकल्प की कमी है, ऐसे में हमें उसका विकल्प जनता को देना होगा. उन्होंने कहा कि हमें सक्रिय रहना होगा और हमें बीजेपी को हटाने के लिए 2024 के आम चुनावों की तैयारियां करनी होंगी, इस बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे.
एक दिन पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों के हंगामे को लेकर ममता ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, "बीजेपी 'दंगाबाज' और भ्रष्ट पार्टी है. वे लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं. कल हमारी महिलाओं ने मोर्चा संभाला. बीजेपी ने हमारी महिला विधायकों का अपमान किया. महिलाओं ने खुद को अनुशासित तरीके से संचालित किया. मेरी महिला ब्रिगेड ने विधानसभा की गरिमा को बचाया. विधानसभा में लोकतंत्र को बचाने के लिए टीएमसी की महिला विधायकों को धन्यवाद."
बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी ने हाल ही में हुए निकाय चुनावों में गड़बड़ी और हिंसा की. इस पर ममता बनर्जी ने कहा, "सिविक पोल में किसी को भी मतदान करने से नहीं रोका गया. मैं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव चाहती हूं. जो लोग पार्टी के नियमों का पालन नहीं करते हैं या पार्टी के खिलाफ जाते हैं, मेरे पास सभी इनपुट हैं. इनका नाम पार्टी की सदस्यता से काट दिया जाएगा. मेरे पास 7-8 नामों की सूची है. मैं दार्जिलिंग के लोगों को मुस्कुराते हुए देखना चाहती हूं. गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के समक्ष सभी दलों के साथ बैठूंगी और अन्य दलों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करूंगी. हम जीटीए चुनावों पर ध्यान देंगे. मैं नहीं चाहती कि पार्टी से कोई दार्जिलिंग के बारे में बोले."
यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?