कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को माओवादियों से भी खतरनाक बताया. पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वो यहीं नहीं रूकीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी 'जहरीले सापों' से भी खतरनाक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वो भी बीजेपी और सीपीएम की मीटिंग में बाधा डालने के लिए लोगों को भेजेंगी.
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं कुछ दिनों से देख रही हूं कि कुछ लोगों को हमारी बैठक में गड़बड़ी पैदा करने के लिए बीजेपी की तरफ से भेजा जा रहा है. अब मैं कुछ लोगों को बीजेपी और सीपीएम की बैठकों में परेशानी पैदा करने के लिए भेजूंगी." उन्होंने कहा क्या हम डरा धमका नहीं सकते हैं?
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बाहरी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पुरुलिया के लोगों ने इससे पहले भी बाहरी शक्तियों के सामने कभी सिर नहीं झुकाया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने बिरसा मुंडा का अपमान किया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "एक दलित परिवार ने कहा कि उन्होंने अपने यहां आने वाले बीजेपी नेताओं को अपने खर्च से खिलाया, हम पैसा कैसे दे सकते हैं? मैंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जब भी वे इस तरह का कुछ देखें, उन्हें पैसा दें. अगर कोई आपको वोट के बदले पैसे देता है तो पैसा ले लें."
नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी
इस बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि वो नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. सोमवार को उन्होंने एलान किया कि वो नंदीग्राम से लड़ेंगी क्योंकि ये उनके लिए लकी है. बता दें कि नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, अधिकारी हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.