Mamata Banerjee Rally : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) का इस्तेमाल कर रही है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में सीएए को कभी भी लागू नहीं होने देंगी. बनर्जी ने भाजपा पर अलग राज्य की मांग उठाकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह कभी भी राज्य का विभाजन नहीं होने देंगी.


ममता बनर्जी ने कहा, "जब भी कोई चुनाव आता है, बीजेपी सीएए और एनआरसी को लागू करने की बात करती है. ऐसे में अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में लगभग डेढ़ साल का समय बचे होने के बाद इसने फिर से सीएए के मुद्दे को भड़काना शुरू कर दिया है."


'मतुआ भी इस देश के नागरिक हैं'


बनर्जी ने कृष्णा नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'क्या बीजेपी तय करेगी कि कौन नागरिक है और कौन नहीं? 'मतुआ ( Matua community )भी इस देश के नागरिक हैं.' राजनीतिक रूप से शक्तिशाली मतुआ समुदाय में से कई लोग उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में रहते हैं.


'पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देंगे'


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीजेपी राज्य के उत्तरी हिस्सों में राजवंशी और गोरखाओं को भड़काकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा दे रही है. हम पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देंगे.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता में नहीं लौटेगी. बनर्जी ने कहा कि 2019 में देश की राजनीतिक स्थिति अलग थी और तब से यह बदल गई है. उन्होंने कहा, ‘‘2019 में, देश की राजनीतिक स्थिति अलग थी, बिहार, झारखंड और कई अन्य राज्यों में बीजेपी सत्ता में थी. लेकिन अब, देशभर में इसकी राजनीतिक मौजूदगी कम हो गई है, यह अब कई राज्यों में सत्ता में नहीं है.’’


ये भी पढ़ें : T20 World Cup Final Prediction: फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, भारत से मुकाबले की बढ़ी उम्मीद