सीएम ममता बनर्जी बोलीं- हमारा नारा है, 'लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ', विपक्षी एकता जरूरी
Mamata Banerjee Delhi Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज कहा कि मैं हर दो महीने पर दिल्ली आऊंगी.
![सीएम ममता बनर्जी बोलीं- हमारा नारा है, 'लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ', विपक्षी एकता जरूरी West Bengal CM Mamata Banerjee Says Our slogan is save democracy save country सीएम ममता बनर्जी बोलीं- हमारा नारा है, 'लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ', विपक्षी एकता जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/bbadb94bebab6d7a781edb6528c9c9ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mamata Banerjee Delhi Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच दिवसीय दिल्ली दौरा खत्म कर आज कोलकाता लौट रही हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में कहा कि उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की, उनका दौरा सफल रहा है. ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता पर जोड़ देते हुए कहा कि हमारा नारा है, 'लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ'.
ममता ने कहा कि मैंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की, अगली बार उनसे मुलाकात करूंगी. कोरोना की वजह से कई नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई. मैं हर दो महीने पर दिल्ली आऊंगी.
टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधात. उन्होंने कहा कि किसानों को हमारा पूर्ण समर्थन है.
बंगाल चुनाव के बाद पहली बार ममता बनर्जी 26 जुलाई को दिल्ली पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. ममता ने बताया कि उन्होंने पीएम से कोरोना वैक्सीन की कमी और बंगाल का नाम बदलने को लेकर चर्चा की.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कमलनाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की. ममता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात की.
ममता बनर्जी 2024 में विपक्षी एकता पर जोड़ दे रही हैं. उन्होंने पिछले दिनों सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि यह (विपक्षी एकता) सतत प्रक्रिया है.. जब मोदी अगला चुनाव लड़ेंगे तो यह देश के साथ होगा,” मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब है कि अगला लोकसभा चुनाव मोदी बनाम संयुक्त विपक्ष होगा.
ममता बनर्जी से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या वह विपक्ष का चेहरा बनना चाहती हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं कोई राजनीतिक भविष्यवक्ता नहीं हूं. यह परिस्थिति पर निर्भर करता है. अगर कोई और नेतृत्व करता है तो मुझे कोई समस्या नहीं. जब इस मुद्दे पर चर्चा होगी तब हम निर्णय ले सकते हैं. मैं अपना निर्णय किसी पर थोप नहीं सकती.”
Exclusive Pictures: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह बनेगा विंध्याचल कॉरिडोर, देखिए शानदार तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)