Mamata Banerjee Song Video: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (9 मई) को महान साहित्यकार और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में गाना गाया. सीएम के गाने का वीडियो सामने आया है. पीटीआई के मुताबिक, सीएम ममता ने मंत्री इंद्रनील सेन के साथ 'रवींद्र संगीत' गाना गाया. 


बंगाली पंचांग के अनुसार बोइसाख (वैशाख) 25 को रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती होती है लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक उनकी जयंती 7 मई को होती है. पश्चिम बंगाल में बंगाली पंचांग के अनुसार टैगोर जयंती मनाई जाती है.


सीएम ममता के गाने का वीडियो






CM ने शेयर किया था फिटनेस वीडियो


सीएम ममता बनर्जी पिछले कुछ दिनों से राजनीति से इतर सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने और अपनी फिटनेट को लेकर चर्चा में हैं. सीएम ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह ट्रेडमिल पर चलती हुई नजर आईं. वीडियो में वह एक पपी को हाथ में लिए वॉक करती हुई दिखती हैं.


कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''कभी-कभी आपको एक्स्ट्रा मोटिवेशन (अतिरिक्त प्रेरणा) की जरूरत होती है.'' जानकार ट्रेडमिल के जरिये पैदल चलने के व्यायाम को 'कार्डियो एक्सरसाइज' बताते हैं. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कार्डियो एक्सरसाइज बेहद महत्वपूर्ण बताई जाती है.


डांस करते हुए नजर आई थीं सीएम ममता


पिछले दिनों (27 मार्च) सीएम ममता राज्य में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए आयोजित किए गए आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच से एक बड़ा सा नगाड़ा बजाती हुईं और कलाकारों से साथ आदिवासी नृत्य करती हुई नजर आई थीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने 27 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंची थीं. राष्ट्रपति मुर्मू उन्हें (ममता बनर्जी) देखकर मुस्करा रही थीं. उस दौरान सीएम ममता ने राष्ट्रपति से संविधान की रक्षा करने का आग्रह भी किया था.


बता दें कि टैगोर जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य के दौरे पर सीएम ममता ने परोक्ष रूप से निशाना साधा. सीएम ने कहा, ''जब कोई विभाजन की बात करेगा तो हम टैगोर की बात सुनाएंगे. हम बांटना और तोड़ना नहीं चाहते, बल्कि निर्माण करना चाहते हैं.''


यह भी पढ़ें- Amit Shah Bengal Visit: 'जब कोई विभाजन की बात करेगा... ', अमित शाह पर सीएम ममता बनर्जी का निशाना