Mamata Banerjee Slams BJP: पश्चिम बंगाल के कथित कैश फॉर जॉब घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए सीबीआई का समन मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधा है.
सीएम ममता के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय में शनिवार (20 मई) को तलब किया है. इस बात की जानकारी खुद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर दी है.
क्या कहा CM ममता बनर्जी ने?
अभिषेक को सीबीआई का समन मिलने पर सीएम ममता ने कहा, ''अभिषेक को नोटिस मिलने के बाद उनसे आज मेरी तीन बार बात हुई. मैंने उनसे कहा कि समय मांग लो तो उन्होंने कहा- नहीं दीदी, जब बुलाया है तो उसी दिन जाऊंगा. वो (सीबीआई) जानते थे कि अभिषेक बाहर है, लड़का घर छोड़कर मेहनत कर रहा है लेकिन उसे समय नहीं दिया''
इसी के साथ परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ममता ने कहा, ''(बीजेपी के हाथ से) कर्नाटक गया है, देखिएगा आने वाले दिनों में और राज्य भी जाएंगे, केवल उत्तर प्रदेश और गुजरात लेकर बैठे रहेंगे.''
CM ममता ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
मुख्यमंत्री ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी एजेंसियों का इस्तेमाल करके उनकी पार्टी और परिवार के लोगों को परेशान कर रही है. बांकुड़ा में टीएमसी की एक रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा, ''बीजेपी हमारी पार्टी के हर एक व्यक्ति और मेरे परिवार के पीछे पड़ी है लेकिन हम डरते नहीं है.'' ममता बनर्जी ने कहा कि ''बीजेपी हमारी मुहिम की कामयाबी से डरी हुई है.'' उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि बीजेपी केंद्र की सत्ता से नहीं चली जाती. वहीं, बाकुंड़ा रैली से लौटने से पहले अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह सीबीआई को चुनौती देते हैं कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी सबूत अगर हो तो गिरफ्तार करें.
यह भी पढ़ें- 2000 Rupee Note: 'तो ये धमाका नहीं था बल्कि...', 2000 के नोट पर RBI ने लिया फैसला तो आया ममता बनर्जी का पहला बयान