जो सरकार राफेल फाइलों को बचाकर नहीं रख सकी, वह देश की रक्षा कैसे करेगी- ममता बनर्जी
उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन काल में कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 260 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. चुनाव के बाद, केंद्र में आने वाली नई सरकार कश्मीर में शांति और स्थिरता लेकर आयेगी.
![जो सरकार राफेल फाइलों को बचाकर नहीं रख सकी, वह देश की रक्षा कैसे करेगी- ममता बनर्जी West Bengal CM Mamata Banerjee slams Centre on Rafale file 'theft' जो सरकार राफेल फाइलों को बचाकर नहीं रख सकी, वह देश की रक्षा कैसे करेगी- ममता बनर्जी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/08162745/mamata-banarjee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का आह्वान करते हुये उन पर देश का खजाना चुराने का आरोप लगाया. ममता ने कहा, कहा जो राफेल फाइलों को बचा कर नहीं रख सका, वह देश की रक्षा कैसे करेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन काल में कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 260 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है और घाटी में बीजेपी-नीत एनडीए सरकार शांति नहीं ला सकती क्योंकि इसकी मियाद निकल गई है.
ममता ने कहा, ''चुनाव के बाद, केंद्र में आने वाली नई सरकार कश्मीर में शांति और स्थिरता लेकर आयेगी.'' ममता बनर्जी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहीं थीं. उन्होंने इस रैली में आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार की भी शुरूआत की.
ममता बनर्जी ने कहा, ''आपने (नरेंद्र मोदी सरकार) ने इस देश का सारा खजाना चुरा लिया है और आप इसका इस्तेमाल अपनी पार्टी के कोष के लिए कर रहे हैं. यह सरकार देश की रक्षा कैसे करेगी जो राफेल फाइलों की सुरक्षा नहीं कर सकती.''
राजस्थान: बीकानेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)