CM Mamta Statement on BSF: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्रीय बलों पर लगाए आरोप के बाद अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बनर्जी के दावों को निराधार बताया और उन पर अपनी पार्टी की कमियों को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
मजूमदार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "मुख्यमंत्री भ्रम की पराकाष्ठा पर पहुंच गई हैं. सीमा चौकियों के लिए जमीन मुहैया न कराने के बावजूद वह घुसपैठ के लिए बीएसएफ और यहां तक कि अपने प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराती हैं. उनके आरोपों का मकसद उनकी पार्टी की विफलताओं से ध्यान हटाना है."
ममता ने क्या कहा कि हंगामा है बरपा?
ममता बनर्जी ने केंद्रीय बलों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राज्य को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेश के नागरिकों को घुसपैठ की इजाजत दे रहे हैं और महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने इसे केंद्र सरकार की बड़ी नापाक योजना बता कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "उनके (सीएम ममता) मुताबिक, उनके प्रशासन के अयोग्य जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) विदेशी अपराधियों को उनकी पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों की हत्या करने के लिए सीमा पर घुसपैठ करने की अनुमति दे रहे हैं. अब तक, वह ऐसी घटनाओं के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराती थीं. लेकिन ममता बनर्जी के बयान में अचानक यह बदलाव क्यों आया? क्या वह ऐसे दावे करके अपनी पार्टी के लुटेरे, अपराधी प्रतिनिधियों के कुकर्मों को छिपाने की कोशिश कर रही हैं?"
अमित मालवीय ने की आलोचना
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की समस्याओं के लिए खुद को छोड़कर हर किसी को जिम्मेदार मानती हैं. अगर वह गृह मंत्री के तौर पर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं रख सकती हैं, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नेतृत्व में बंगाल आतंकवादियों का गढ़ और आतंकी संगठनों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है."
ये भी पढ़ें:
'ये कायराना आतंकवादी हमला', पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए ट्रक अटैक पर जताया दुख