Mamata Banerjee Speech: ‘मैं कोई जादूगर नहीं जो...', जब बोलीं सीएम ममता बनर्जी, केंद्र पर भी साधा निशाना
Mamata Banerjee On Employee DA: सीएम ममता बनर्जी के राज्य पश्चिम बंगाल में सरकारी कर्मचारी लगातार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. तो वहीं ममता बनर्जी ने भी जवाब दिया है.
West Bengal Employee DA: पश्चिम बंगाल में सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो कोई जादूगर नहीं हैं जो सभी लोगों की इच्छाओं को पूरा कर दें. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि उनकी सरकार सभी की जरूरतों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए प्रयास कर रही है.
ममत बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं कोई जादूगर नहीं हूं कि पैसा आसमान से नीचे आ जाएगा, जैसा कि गूपी गाइन बाघा बाइन नाम की फिल्म में हुआ था...पैसा इकट्ठा करना होगा.’’ दरअसल, मुख्यमंत्री साल 1969 में आई सत्यजीत रे की फिल्म 'गूपी गाइन बाघा बाइन' का जिक्र कर रही थीं जिसमें आसमान से मिठाइयां आती थीं. ममता ने बांकुड़ा जिले में सरकारी सेवाओं से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'केंद्र ने पैसे नहीं दिए इसके बावजूद हमने 3 प्रतिशत डीए दिया है.'
ममता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले, वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 15 फरवरी को बजट पेश करते हुए सरकारी कर्मचारियों और अन्य के लिए 3 प्रतिशत डीए की घोषणा की थी. तो वहीं, बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बनर्जी ने दावा किया कि वह 100 दिन की मनरेगा योजना के लिए भी पैसे उपलब्ध नहीं करा रही है. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने इस योजना के तहत काम किया है, उन्हें भी योजना के तहत मजदूरी नहीं दी जा रही है.'
उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है जैसे वे अपना पैसा दे रहे हैं. यह हमारा पैसा है जो वे टैक्स कलेक्शन के नाम पर ले रहे हैं और राज्य सरकारें अपने हिस्से की हकदार हैं.” उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अपना अधिकार चाहते हैं न कि कोई खैरात.