Mamata Banerjee On Mukul Roy: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी नेता मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने के बयान को लेकर उन पर पलटवार किया है. सीएम बनर्जी ने कहा कि कौन कहा जाएगा ये हम कैसे बता सकते है? उन्होंने आगे कहा कि कौन दिल्ली या पंजाब जाएगा ये हम कैसे कंट्रोल कर सकते हैं? दरअसल बीजेपी विधायक और रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु ने सोमवार (17 अप्रैल) को उनके लापता  होने की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में उनके निजी काम से दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी.


'ये बहुत छोटी बात है हमारे लिए'


टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी ने कहा कि उनके बेटे ने शिकायत की है, इसलिए प्रशासन उस पर काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ये उनका निजी मामला है. वो बीजेपी की विधायक हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे कहा कि हमको इस पर बोलना नहीं चाहिए. उनके बेटे ने उनके लापता होने को लेकर शिकायत की है तो आप उनसे पूछिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनको (मुकुल रॉय) कोई धमकी दी हो. इसके साथ ही सीएम बनर्जी ये भी बोलीं कि ये हमारे लिए बहुत छोटी बात है.


'हमने कोई धोखा नहीं दिया'


दरअसल टीएमसी के सीनियर नेता मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि हमने कोई धोखा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में पहले भी थे और अभी भी हैं. टीएमसी नेता ने कहा, " दिल्ली में मेरा घर है. मेरे बेटे ने जो कहा सही कहा, तबियत सही नहीं है. शीर्ष नेतृत्व में किसी से बात नहीं हुई." उन्होंने टीएमसी और बीजेपी के बयान पर कहा कि बात करने से बात होगी बाद में. हालांकि उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से बात करने को लेकर कहा कि उन्होंने किसी से वक्त नहीं मांगा.


दरअसल मुकुल रॉय बीते लगभग डेढ़ साल पहले बीजेपी से टीएमसी में शामिल हुए थे. इस बीच वो जनता की नजरों से भी दूर रहे थे. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बंगाल में 40 में से 18 सीटें बीजेपी को मिली थीं. इसमे रॉय का बड़ा योगदान माना जाता है. साल 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कृष्णानगर उत्तर सीट से दर्ज की थी और विधायक बने थे, लेकिन बीजेपी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.  इसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दोबारा से टीएमसी ज्वाइन की थी. 


ये भी पढ़ें: TMC का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जाने के बाद क्या ममता बनर्जी ने अमित शाह को किया था फोन? खुद सीएम ने बताई सच्चाई