'NRC के तहत डिटेंशन कैंप में भेजे जाने से बचना है तो...', सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर वार करते हुए लोगों से की ये अपील
West Bengal News: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में ये भी कहा था कि जब तक मैं जीवित हूं, राज्य में सीएए (CAA) को लागू नहीं होने दूंगी.
!['NRC के तहत डिटेंशन कैंप में भेजे जाने से बचना है तो...', सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर वार करते हुए लोगों से की ये अपील West Bengal CM Mamata Banerjee statemnent on NRC, she said Ensure your name is on voter list 'NRC के तहत डिटेंशन कैंप में भेजे जाने से बचना है तो...', सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर वार करते हुए लोगों से की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/3c521563985ea10d4cceb505267e21831669195336461432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mamata Banerjee On CAA: सीएए लागू करने को लेकर देश में मचे बवाल के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार (23 नवंबर) को कहा कि एनआरसी (NRC) लागू करने की आड़ में डिटेंशन कैंप में भेजे जाने से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका नाम मतदाता सूची में है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों के सीमांत परिवारों को जमीन के पट्टे (दस्तावेज) वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कार्यक्रम में 4,701 जमीन के पट्टे सौंपे. ममता बनर्जी ने कहा कि सुनिश्चित करें कि आपका नाम मतदाता सूची में है, नहीं तो आपको एनआरसी के नाम पर डिटेंशन कैंप में भेज दिया जाएगा. यह शर्म की बात है, बेहद शर्म की बात है.
केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
ममता बनर्जी ने केंद्र पर मनरेगा का पैसा ना चुकाने का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि केंद्र सरकार पार्टी के इशारे पर चल रही है. रेलवे और हवाई अड्डे के अधिकारियों के भूमि के जबरन अधिग्रहण की घटनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उचित मुआवजे और पुनर्वास के बिना बंगाल में किसी भी निष्कासन की अनुमति नहीं दी जाएगी. समारोह में उन्होंने लोगों से विरोध शुरू करने का आह्वान किया और कहा कि यदि आपकी भूमि को जबरन लिया जाता है और राज्य आपके साथ रहेगा.
असम-मेघालय सीमा पर हुई हिंसा पर जताया दुख
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को असम-मेघालय सीमा पर हुई हिंसा पर भी दुख व्यक्त किया. बीते दिन हुई इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि मैं मेघालय के मुकरोह में गोलीबारी की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. मैं इस संघर्ष में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. इस घटना में असम के एक फॉरेस्ट गॉर्ड और मेघालय के पांच लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-
चुनाव आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर सरकार का जवाब- योग्य लोगों का ही हो रहा चयन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)