West Bengal Govt: पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री मानस रंजन भुनिया से पर्यावरण विभाग ले लिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री से विभाग ले लिया.


हालांकि, भुनिया जल संसाधन जांच और विकास विभाग को संभालते रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि सीएम ममता ही अब पर्यावरण विभाग को संभालेंगी. इसके साथ मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग समेत 9 पोर्टफोलियो की जिम्मेदारी होगी. 


कौन हैं मानस रंजन भुनिया?


2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मानस रंजन भुनिया टीएमसी के टिकट पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले की सबंग विधानसभा सीट से चुने गए थे. वह पूर्व में पश्चिम बंगाल सरकार में सिंचाई और जलमार्ग मंत्री और लघु-सूक्ष्म उद्योग और कपड़ा मंत्री भी रह चुके हैं. 


एक समय उन्होंने कांग्रेस की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद अन्य मंत्रियों के साथ इस्तीफा दे दिया था और बाद में 2016 में वह टीएमसी में शामिल हो गए थे.


भुनिया ने की थी भूख हड़ताल


अगस्त 2015 में उन्होंने राज्य की पु्लिस पर छात्र परिषद आंदोलन के समर्थकों को चुनिंदा रूप से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था. इसके बाद कुछ दिनों बाद उन्होंने आंदोलन के एक सदस्य की हत्या के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी. मार्च 2021 में मानस रंजन भुनिया को सबंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए फिर से टिकट मिला और उन्होंने जीत हासिल की.


विपक्षी दलों पर CM ममता बनर्जी का आरोप


बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मानस रंजन भुनिया से पर्यावरण विभाग ऐसे समय अपने हाथ में लिया है जब वह राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों की आलोचनाओं से घिरी हैं. गुरुवार (15 जून) को उत्तर दिनाजपुर जिले में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे तीन लोगों को कथित तौर पर गोली मारी गई. घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 


सीएम ममता ने कहा है कि कुछ विपक्षी दलो की ओर से पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान गड़बड़ियां पैदा करने की कोशिशें की जा रही हैं. तीन स्तरीय पंचायत राज प्रणाली में करीब 75,000 सीटों पर एक ही चरण में 8 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 16 जून है.


यह भी पढ़ें- RSS संस्थापक के बी हेडगेवार का पाठ कर्नाटक सरकार ने स्कूल की किताब से हटाया, भड़की BJP ने क्या कहा?