‘कुंभ मेले का करती है समर्थन लेकिन गंगासागर की ओर देखती भी नहीं’, ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप
Mamata Banerjee Allegation On Modi Government: ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार कुंभ मेले के लिए करोड़ों रुपये देकर उसका समर्थन करती है लेकिन गंगासागर में एक पुल तक नहीं बनवाया.
Mamata Banerjee Attack On BJP Government: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (06 जनवरी, 2025) को हर साल लगने वाले गंगासागर मेला की तैयारियों का जायदा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार कुंभ मेले का तो समर्थन करती है और करोड़ों रुपये भी देती है लेकिन गंगासागर की तरफ देखती भी नहीं.
गंगासागर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ने कहा, “केंद्र सरकार करोड़ों रुपये देकर कुंभ मेले का समर्थन करती है लेकिन गंगासागर की ओर नहीं देखती. गंगासागर के एक तरफ सुंदरबन तो एक तरफ जंगल, एक तरफ सागर, मंदिर और भक्त हैं. ये बहुत ही अद्भुत है.” उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार ने समन्वय बैठकें की हैं जिससे कि किसी भी भक्त को परेशानी का सामना न करना पड़े.
‘गंगासागर का पुल भी न बनवा सकी मोदी सरकार’
ममता बनर्जी ने कहा, “पानी के रास्ते लोगों को गंगासागर आना होता है. इसके लिए केंद्र सरकार को पुल बनाना चाहिए लेकिन वो ऐसा भी नहीं कर पाई. अब राज्य सरकार ने ब्रिज बनाने के लिए टेंडरों को इन्विटेशन दिया है. इसके बाद काफी सुविधाजनक हो जाएगा. हमें आशा है कि जो भक्त गंगासागर आएंगे उनकी यात्रा सुखद होगी. हमने पुलिस, पीडब्ल्यूडी और पीएचई जैसे तमाम विभागों के साथ मीटिंग की है. इसके साथ ही हमने समन्वय बैठकें भी हैं जिससे कि भक्तों को कोई परेशानी न हो.”
‘कपिल मुनि आश्रम का दान अयोध्या भेजा जाता है’
मुख्यमंत्री हर साल मकर संक्रांति पर लगने वाले गंगासागर मेले की व्यवस्थाओं के लिए गंगासागर द्वीप की दो दिनों की यात्रा पर हैं. कपिल मुनि आश्रम में मीडिया से बात करते हुए बनर्जी ने कहा, "पहले, गंगासागर में कुछ भी नहीं था. हम इस जगह के लिए वह सब कर रहे हैं जो हम कर सकते हैं. मैंने यहां महाराज जी से मुलाकात की है. हर साल लाखों भक्त कपिल मुनि आश्रम में दान करने आते हैं लेकिन सारा दान अयोध्या भेज दिया जाता है जहां उनका एक और मंदिर है. मैंने अनुरोध किया है कि इस बार वे कपिल मुनि आश्रम को डूबने से बचाने के लिए उसके चारों ओर सीमेंटेड एरिया बनाने के लिए दान का 25 प्रतिशत हिस्सा दें."
ये भी पढ़ें: 'पश्चिम बंगाल में घुसपैठ करा रही BSF', ममता बनर्जी के गंभीर आरोप, मोदी सरकार को भी घेरा