Mamata Banerjee in Delhi: ममता बनर्जी आज पहुंचेंगी दिल्ली, कल मुख्य न्यायधीशों के सम्मेलन में लेंगी हिस्सा
Mamata Banerjee: टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज शाम करीब 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगी. आज कोई तय कार्यक्रम नहीं है. कल बैठक के बाद सीधे कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है.
Mamata Banerjee Delhi Tour: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी आज देश की राजधानी दिल्ली पहुंच रहीं हैं. वो 30 अप्रैल को अदालतों में लंबित मामलों पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. इस बीच आज दिल्ली का राजनैतिक माहौल बंगाल को लेकर गर्म रहने के आसार हैं. एक तरफ टीएमसी की फैक्ट फाइंडिंग टीम प्रयागराज की घटना पर मानवाधिकार आयोग जायेगी, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के पीड़ितों को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. साथ ही ममता के दिल्ली में रहते हुए शाम को बीजेपी वकील सेल पश्चिम बंगाल में क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च भी निकल सकता है.
ममता बनर्जी आज पहुंचेंगी दिल्ली
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगी. आज कोई तय कार्यक्रम नहीं है. कल बैठक के बाद सीधे कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है. सोनिया गांधी, या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी से समय नहीं लिया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह शनिवार को होने वाले एक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली जाएंगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे, लेकिन उनसे नहीं मिलेंगी क्योंकि वह मई दिवस और ईद पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वापस आएंगी.
अदालतों में लंबित मामलों को लेकर सम्मेलन
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शिरकत करेंगी. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण और हाईकोर्ट के न्यायाधीश देश में सभी अदालतों में लंबित मामलों पर सम्मेलन को लेकर आमंत्रित हैं.
ये भी पढ़ें: