Mamata Banerjee on Kolkata Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (28 अगस्त) को तृणमूल छात्र परिषद स्थापना दिवस के मौके पर कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़िता को याद किया है. उन्होंने कहा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. सीएम की तरफ से ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब मंगलवार (28 अगस्त) को उनके इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के एक्शन के खिलाफ आज बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है. 


कोलकाता में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च किया गया. इस दौरान मार्च में हिस्सा ले रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जबरदस्त एक्शन लिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. हालात को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज भी किया गया. बीजेपी ने प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई के विरोध में बंद बुलाया है. अलीद्वारपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है. 


सीएम ममता ने क्या मैसेज दिया?


इस्तीफे की मांग और बंगाल बंद के बीच सीएम ममता ने कहा, "आज मैं तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस हमारी उस बहन को समर्पित कर रही हूं, जिनकी कुछ दिनों पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मृत्यु पर हमने शोक व्यक्त किया था. उस बहन के परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है, जिसे क्रूरतापूर्वक यातना देकर मार डाला गया. हम जल्द से जल्द न्याय देने की मांग कर रहे हैं."


ममता ने आगे कहा, "हम भारत की उन सभी महिलाओं के लिए न्याय की मांग करते हैं, जो इस तरह के अमानवीय कृत्यों का शिकार हुई हैं. छात्रों को कहना चाहती हूं कि युवाओं की बड़ी सामाजिक भूमिका होती है. समाज और संस्कृति को जागृत रखना छात्र समाज का काम है. मेरी आज सभी छात्रों से अपील है कि वे इस प्रयास में प्रोत्साहित हों, प्रतिबद्ध रहें. साथ ही वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहें."


यह भी पढ़ें: Bangla Bandh Today Live: बंगाल में बंद पर बवाल, हिरासत में लिए गए BJP कार्यकर्ता, हावड़ा में हेलमेट लगाकर बस चलाते दिखे ड्राइवर