पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है. नंदीग्राम में घायल टीएमसी कार्यकर्ता से मिलने मंगलवार को उनके घर गईं ममता ने कहा- "यह नंदीग्राम का बलरामपुर गांव है. यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से टीएमसी वर्कर्स को पीटा जा रहा है. वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. मैं चुनाव आयोग से यह अनुरोध करूंगी की वे उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं क्योंकि उनके हाथ में कानून-व्यवस्था है."
इधर, जिस वक्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में घायल टीएमसी कार्यकर्ताओं को देखने के लिए उनके घर जा रही थी, उस समय बीजेपी समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए.
बीजेपी उम्मीदवार पर पूर्वी मिदनापुर में हमला
बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को BJP उम्मीदवार अशोक डिंडा पर हमला हुआ. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पूर्वी मिदनापुर के मयोना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार है. उन्हें इस हमले में पीठ पर चोट लगी है. ऐसा आरोप है कि पचास से ज़्यादा टीएमसी समर्थकों ने अशोक डिंडा की गाड़ी को मोयना बाजार के नजदीक घेर लिया था. इस दौरान उनकी गाड़ी पर पत्थराव किया गया. इस घटना में उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए.
अशोक डिंडा ने कहा- "हमने अपने कार्यक्रम समाप्त कर दिए थे और लौट रहे थे. मोयना बाजार में यह हुआ. उन्होंने मेरी कार पर हमला किया. आपने भी हालत देखी होगी. फिर एक ईंट मुझे यहां (कंधे पर) लगी. मैंने दौड़कर किसी तरह खुद को बचाया. यह साजिश है. यही टीएमसी करती है. हम मनुष्य हैं. हम उनके स्तर से नीचे नहीं जा सकते. मैंने किसी तरह सिर को चोट लगने से बचाया."
गुरुवार को दूसरे चरण की वोटिंग
पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होने जा रही है. इसमें 171 प्रत्याशियों की किस्मत दांव है, जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं. बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस दूसरे चरण की सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस, लेफ्ट और उनके घटक दल इंडियन सेक्युरल फ्रंड यहां पर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं. सीपीएम ने 15 के 15 प्रत्यासी दूसरे चरण में सियासी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस के-9, सीपीआई के 2, और एआईएफबी और आरएसपी के 1-1 उम्मीदवार हैं. जबकि 32 निर्दलियों के साथ अन्य 44 उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: Bengal Elections: नंदीग्राम में हुआ अमित शाह का रोड शो, abp न्यूज से कहा- ममता की हार से आएगा पूरे बंगाल में परिवर्तन