बंगाल में CAA के खिलाफ ममता का विरोध मार्च जारी, कहा- वापस लो, नहीं तो प्रदर्शन जारी रखेंगे
ममता बनर्जी ने छात्रों से प्रदर्शन जारी रखने को कहा. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वह हमेशा उनकी समर्थन में रहेंगी. बनर्जी ने कहा, ‘‘किसी से डरे नहीं. मैं बीजेपी को आगाह कर रही हूं कि वह आग से नहीं खेले.’’
![बंगाल में CAA के खिलाफ ममता का विरोध मार्च जारी, कहा- वापस लो, नहीं तो प्रदर्शन जारी रखेंगे West Bengal CM Mamata Banerjees protest against Citizenship Amendment Act & NRC in Kolkata बंगाल में CAA के खिलाफ ममता का विरोध मार्च जारी, कहा- वापस लो, नहीं तो प्रदर्शन जारी रखेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/26144056/MAMA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है. आज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर इस कानून के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. ममता बनर्जी ने मार्च को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकरा को चेतावनी दी कि जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता, तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा.
आग से न खेले बीजेपी- ममता
इस विरोध मार्च में सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को ‘‘आग से नहीं खेलने’’ की सलाह देते हुए कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे. ममता ने शहर में आयोजित प्रदर्शन रैली में बीजेपी पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप भी लगाया.
सीएम ममता ने कहा, ‘’मंगलुरु में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के परिवारों के लिए मुआवजा रोकने संबंधी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बयान का भी जिक्र किया.’’ येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि यदि जांच में 19 दिसंबर को प्रदर्शनों में हुई हिंसा में दोनों लोगों की संलिप्तता साबित होती है तो उनके परिवारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.
छात्रों को डरा रही है बीजेपी- ममता
ममता बनर्जी ने छात्रों से प्रदर्शन जारी रखने को कहा. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वह हमेशा उनकी समर्थन में रहेंगी. बनर्जी ने कहा, ‘‘किसी से डरे नहीं. मैं बीजेपी को आगाह कर रही हूं कि वह आग से नहीं खेले.’’ मध्य कोलकाता में राजाबाजार से मलिक बाजार तक विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहीं बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीएए के खिलाफ बोल रहे छात्रों को बीजेपी डरा रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया, आईआईटी कानपुर और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं.’’
यह भी पढ़ें-राहुल का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता हैं, BJP ने किया पलटवार
CAA: अमित शाह ने कहा- कांग्रेस ने दिल्ली में अशांति फैलाई, केजरीवाल सरकार पर भी साधा निशाना
CAA: यूपी के आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में मोबाइल इंटरनेट बंद, जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका
पीएम नरेंद्र मोदी ने ABP न्यूज पर देखा साल का आखिरी 'सूर्य ग्रहण', शेयर की तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)