बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा में 8 लोगों को जिंदा जलाने की चर्चा देशभर में हो रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार दोपहर हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों से जाकर मिलीं. उन्होंने सभी से बात की और उनका दर्द जाना. ममता बनर्जी से बात करते-करते कई परिवार रोने लगे. ममता ने उन्हें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर शांत करने की कोशिश की. बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि यह बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


क्या है मामला


बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख का सोमवार को मर्डर कर दिया गया था. उन पर बम से हमला किया गया था. भादु की मौत की खबर जैसे ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं तक पहुंची, वे उग्र हो गए. इसके बाद उनके सपोर्टर्स ने हमला करने वाले संदिग्धों के घरों में आग लगा दी. इस आगजनी में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. पुलिस ने भी प्राथमिक जांच में इसे राजनीतिक रंजिश का मामला बताया था. घटना के बाद आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया था. जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. घटना पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. इस मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.






पीएम मोदी ने भी घटना पर जताया दुख


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ''मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं. अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी.''


बीजेपी, कांगेस के साथ-साथ लेफ्ट भी ममता सरकार को घेरने में जुटी है. तो उधर हाईकोर्ट ने भी इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए ममता सरकार से आज दोपहर 2 बजे तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. हाईकोर्ट ने घटनास्थल की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश भी दिया है.


ये भी पढ़ें


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी 2.0 में भी डिप्टी सीएम रहेंगे केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, असीम अरुण-महेंद्र सिंह बनेंगे मंत्री


राहुल गांधी का सरकार और पीएम मोदी पर निशाना, कोविड पीड़ितों, इंडस्ट्री और गरीबों का जिक्र कर कहा- 'पीएम को ख्याल नहीं'