कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राजभवन और राज्य सरकार में जारी तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को मुलाकात की. खबरों के मुताबिक, राज्य से जुड़े अनेक विषयों पर एक घंटे तक चर्चा हुई.


राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि सहयोगियों की मौजूदगी के बिना बैठक हुई.


उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. दोनों ने सहयोगियों के बिना एक घंटे तक बातचीत की.’’ सूत्रों के अनुसार दोनों ने विधान परिषद के गठन के लिए राज्य विधानसभा के पारित प्रस्ताव पर चर्चा की. पश्चिम बंगाल विधानसभा ने पिछले सप्ताह एक समिति की रिपोर्ट का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित किया था. रिपोर्ट में बीजेपी के कड़े विरोध के बावजूद विधान परिषद के गठन की वकालत की गयी थी.






एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक में राज्य से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा हुई. बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई.’’ धनखड़ और ममता के बीच बढ़ते तनाव के दौर में यह बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि वह तीन बार केंद्र को पत्र लिखकर राज्यपाल को वापस बुलाने का अनुरोध कर चुकी हैं.


बताया जा रहा है कि ये बैठक बीते दिन दोपहर के वक्त हुई. खबरों के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे राज्य सचिवालय नवान्न से निकल कर ममता सीध राजभवन पहुंची जहां राज्यपाल ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहीं, इस दौरान राज्यपाल की पत्नी व राज्य की प्रथम महिला सुदेश धनखड़ भी उपस्थित रहीं. इस बैठक से ये उम्मीद जतायी जा रही है कि शायद अब राज्यपाल और ममता के बीच अनबन और टकराव खत्म हो जाए. बैठक में राज्य से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है ये तो तय है लेकिन किन मुद्दों पर ये बिल्कुल साफ नहीं है. हालांकि, विधानसभा सत्र के बाद ममता और राज्यपाल की इस बैठक को राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें.


नंदीग्राम चुनाव नतीजे: ममता बनर्जी की याचिका पर शुभेंदु अधिकारी को HC ने जारी किया नोटिस, EC को भी दिए ये निर्देश


शुभेंदु अधिकारी के घर के नजदीक बंगाल सीआईडी की तलाशी, सुरक्षा गार्ड की मौत को लेकर जांच हुई तेज