कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने राज्य के सभी जिला अधिकारियों के साथ बैठक में कहा, ''जबसे मार्च में कोरोना शुरू हुआ है हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. अभी कोई अर्निंग नहीं है केवल बर्निंग हो रही है. दिल्ली से भी उतना फंड नहीं मिल रहा जितना मिलना चाहिए.''


मुख्यमंत्री पहले भी केंद्र सरकार पर राज्यों को फंड नहीं दिए जाने का आरोप लगाती रही हैं. इस मामले को उन्होंने प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में भी उठाया है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में इस समय 27694 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 111292 मरीज ठीक हो चुके हैं. 2851 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन जारी है. इसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.