Mamata ON TMC Leader Detention: केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात करने की मांग को लेकर मंगलवार (3 अक्टूबर 2023) को दिल्ली के हाई-सिक्योरिटी वाले इलाके में टीएमसी सांसदों को हिरासत में लिया गया. पार्टी नेताओं पर हुई इस कार्रवाई का विरोध पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने किया. उन्होंने कहा, बीजेपी पश्चिम बंगाल के गरीबों और किसानों का हक मारना चाहती है.
राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा,'आज लोकतंत्र के लिए काला दिन है. यह वो दिन है जब बीजेपी नेताओं के बंगाल के लोगों के प्रति उनके तिरस्कार किए जाने की बात पता चली है. बीजेपी ने पहले तो कृषि विभाग के लिए हमारी फंडिंग रोक दी. जब हमारा प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मुलाकात करने के लिए गया तो उन्होंने उनके साथ बुरा बर्ताव किया. उनको जबरन पुलिस द्वारा वहां से हटा दिया.'
'बंगाल की आवाज कुचलने के लिए हर सीमा पार की'
सीएम ममता ने कहा, पश्चिम बंगाल की आवाज कुचलने के लिए बीजेपी ने हर सीमा पार कर दी है. उनकी पुलिस ने हमारे प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यहार किया. उनको जबरन मंत्रालय से बाहर कर दिया जैसे कि वह अपराधी हों. उन्होंने ऐसा सिर्फ उनको बीजेपी के सत्ता के अहंकार के सामने आवाज उठाने को लेकर किया. बीजेपी के अहंकार की कोई सीमा नहीं है और उनके अहंकार ने उनको अंधा कर दिया है.
अभिषेक बनर्जी बोले- लोकतंत्र के लिए काला दिन
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी इस दौरान बीजेपी की आलोचना की. मंगलवार (3 अक्टूबर 2023) को उनको भी हिरासत में लिया गया था. उन्होंने कहा, यह भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन है जहां पर बीजेपी अपने खिलाफ उठी हर आवाज को दबा देना चाहती है.
ये भी पढ़ें: 'टीएमसी सांसदों ने बर्बाद किया 2.30 घंटा', साध्वी निरंजन का दावा, महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री को बताया 'झूठी'