West Bengal Coal Scam Case:पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित अवैध कोयला घोटाले मामले के मुख्य आरोपी अनूप माझी के दो सहयोगियों की लगभग 25 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)ने आरंभिक तौर पर जब्त की है .इन दो सहयोगियों के नाम जॉयदेब मंडल और गुरुपदा माझी बताए गए हैं.


शैल कंपनियों के जरिए की हेराफेरी


प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस बाबत मनी लांड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act) के तहत इन लोगों के खिलाफ 27 नवंबर 2020 को सीबीआई (CBI)द्वारा दर्ज की गई एफआईआर (FIR)के आधार पर जांच शुरू की गई थी. जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को पता चला कि गुरुपदा माझी ने अपराध के जरिए कमाई गई 89 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम और जॉयदेब मंडल ने 58 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम साल 2017 से साल 2020 के बीच अनुपमा जी के लोगों को दी थी.


दोनों पर आरोप है कि ग्रुप अदा माझी में कोलकाता की 6 शैल कंपनियों के जरिए अपराध की 104 करोड़ रुपए की रकम को इधर से उधर किया. साथ ही यह भी आरोप है कि इस रकम से इन लोगों ने चल अचल संपत्तियां बनाई.


ईडी ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की जब्त


ईडी ने इस मामले की आरंभिक जांच के बाद आज इन दोनों आरोपियों की लगभग 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्ति आरंभिक तौर पर अटैच कर दी है. इसके पहले ईडी ने इस मामले में 56 जगहों पर छापेमारी की थी. साथ ही 181 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्तिया जब्त की थी. ईडी इस मामले में विकास मिश्रा अशोक मिश्रा और गुरुपदा माझी को गिरफ्तार भी कर चुकी है. साथ ही इस मामले में एक आरोपपत्र भी कोर्ट के सामने पेश किया जा चुका है मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:


National Emblem Unveiling Row: नए अशोक स्तंभ को लेकर छिड़ा है राजनीतिक विवाद, जानिए इतिहासकारों ने क्या कहा?


Sidhu Moose Wala Case: पंजाब के एडवोकेट जनरल को निशाना बनाते हुए ट्रेन पर पत्थरबाजी, लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सरकार का पक्ष रखने गए थे SC