कोयला घोटाला Live: ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से सीबीआई की 2 घंटे तक पूछताछ, ज्यादातर सवालों के नहीं दिए जवाब
कोयला घोटाले की आंच अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक पहुंच गई है. सीएम ममता के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली से सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ की. आज उनकी पत्नी रुजिरा से केन्द्रीय जांच एजेंसी पूछताछ करने जा रही है. पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ...
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
23 Feb 2021 03:03 PM
कोयला घोटाला मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उनके घर पर जाकर पूछताछ की. दो घंटे लंबी चली पूछताछ के दौरान रुजिरा ने सीबीआई की तरफ से पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए. रुजिरा ने ज्यादातर सवालों के जवाब में कहा कि या तो वह नहीं जानती हैं या फिर उन्हें उस बारे में पता नहीं है.
कोयला घोटाला केस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से सीबीआई ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की है.
सीबीआई की टीम टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंच चुकी है. आज रुजिरा सीबीआई की तरफ से कोयला घोटाले में पूछताछ का जवाब देंगी.
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से पूछताछ करने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई पहुंच चुकी है. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद रुजिरा से मिलने के लिए उनके पास पहुंचीं थी. जैसे ही रुजिरा वहां से निकलीं, सीबीआई वहां पर पहुंची है.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से मिलने उनके घर जाएंगी. कोयला घोटाले में जांच का सामने कर रहीं अभिषेक की पत्नी रुजिरा से आज सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी.
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली से कोयला घोटाले में सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ की. आज अभिषेक की पत्नी रुजिरा से पूछताछ करने के लिए सीबीआई उनके घर पहुंचेगी. सुबह साढे ग्यारह बजे पूछताछ होगी.
सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी से कोयला घोटले में पूछताछ के लिए सीबीआई टीम कल 11 बजे पहुंचेगी. अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी कोयला घोटले में पूछताछ के लिए तैयार हैं. आज रुजिरा बनर्जी की बहन मेनका गंभीर से सीबीआई की टीम ने तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की.
सीबीआई की टीम टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर के घर से निकल गई है. मेनका से 3 घंटे से ज्यादा समय तक सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. बता दें कि रविवार को सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए मेनका गंभीर को समन जारी किया था.
अभिषेक बनर्जी की साली मेनका के घर के बाहर काफी देर से पूछताछ करने के लिए सीबीआईच खड़ी है. सीबीआई की टीम को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.
सीबीआई की टीम टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर के घर से निकल गई है. मेनका से 3 घंटे से ज्यादा समय तक सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. बता दें कि रविवार को सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए मेनका गंभीर को समन जारी किया था.
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा की बहन मेनका गंभीर के पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम उनके घर पहुंच चुकी है.
टीएससी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी नेच सीबीआई को जवाब देते हुए कहा कि कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए वह कल सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक उपस्थित रहेंगी.
कोयला घाटाले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी और साली को सीबीआई नोटिस भेजे जान पर टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा- बीजेपी बिना किसी सहयोगी के रह गई है. उसके साथी अब सीबीआई और ईडी ही बचे हैं. वे अपने सहयोगियों का इस्तेमाल कर सहयोगियों को धमकाने और टीएमसी पर दबाव डलवाने की रणनीति अपना रही है. जो भी नोटिस जारी किया गया है उसका कानूनी तौर पर सामना किया जाएगा.
कोयला घाटाले में सीबीआई की तरफ से समन मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने कहा कि वह पूछताछ के लिए तैयार हैं.
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब तक मैं जीवित हूं, मैं किसी डर या धमकी से नहीं डरने वाली.’’ इस कार्यक्रम से पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुख्यमंत्री के भतीजे एवं लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी और साली को रविवार को कोयला चोरी के मामले में नोटिस थमाकर जांच में शामिल होने को कहा. बनर्जी ने कहा, ‘‘21 में मुकाबला होने दीजिए, देखते हैं किसकी शक्ति ज्यादा है, 21 में केवल एक खेल होगा और उस मैच में, मैं गोलकीपर रहूंगी तथा देखना चाहती हूं कि कौन जीतता है और कौन हारता है.’’ मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हमने हारना नहीं सीखा है और वे हमें हरा नहीं पाएंगे.’’ पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि वह किसी से नहीं डरतीं और उन्हें जेल से या किसी अन्य चीज से नहीं डराया जा सकता.
किसी व्यक्ति या किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हारना नहीं सीखा है
उन्होंने कहा, ‘‘हमें जेल से डराने की कोशिश न करें, हमने बंदूकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और चूहों के खिलाफ लड़ने से नहीं डरते.’’
किसी व्यक्ति या किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हारना नहीं सीखा है
उन्होंने कहा, ‘‘हमें जेल से डराने की कोशिश न करें, हमने बंदूकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और चूहों के खिलाफ लड़ने से नहीं डरते.’’
भारत-बांग्लादेश सीमा पर हुआ था तस्करी रैकेट का भंडाफोड़
दरअसल पिछले साल नवंबर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. तस्करी में कथित सरगना इनामुल हक की गिरफ्तारी हुई. इस तस्करी के तार यूथ तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री नेता विनय मिश्रा तक पहुंचे. 31 दिसंबर 2020 को कोलकाता में विनय मिश्रा के खिलाफ पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन के मामले में तलाशी अभियान भी चलाया गया था. विनय मिश्रा के खिलाफ जांच एजेंसी ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. लेकिन सर्कुलर नोटिस के बाद विनय मिश्रा फरार हो गया.
दरअसल पिछले साल नवंबर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. तस्करी में कथित सरगना इनामुल हक की गिरफ्तारी हुई. इस तस्करी के तार यूथ तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री नेता विनय मिश्रा तक पहुंचे. 31 दिसंबर 2020 को कोलकाता में विनय मिश्रा के खिलाफ पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन के मामले में तलाशी अभियान भी चलाया गया था. विनय मिश्रा के खिलाफ जांच एजेंसी ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. लेकिन सर्कुलर नोटिस के बाद विनय मिश्रा फरार हो गया.
अभिषेक बनर्जी के करीबी के तौर पर जाना जाता है विनय मिश्रा
विनय मिश्रा को अभिषेक बनर्जी के करीबी के तौर पर जाना जाता है. सीबीआई ने इसके अलावा अनूप मांझी उर्फ लाल समेत और भी कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. अब सीबीआई की तलाश अभिषेक की पत्नी तक पहुंच गई है. सीबीआई को शक है कि कोयला घोटाले से जुड़े कुछ संदिग्ध लेन देन अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा और उनकी बहन के खाते से हो सकते हैं.
विनय मिश्रा को अभिषेक बनर्जी के करीबी के तौर पर जाना जाता है. सीबीआई ने इसके अलावा अनूप मांझी उर्फ लाल समेत और भी कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. अब सीबीआई की तलाश अभिषेक की पत्नी तक पहुंच गई है. सीबीआई को शक है कि कोयला घोटाले से जुड़े कुछ संदिग्ध लेन देन अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा और उनकी बहन के खाते से हो सकते हैं.
बीजेपी ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा का नागरिकता को लेकर सवाल उठा दिया है. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का कहना है कि जब रुजिरा बनर्जी के पास थाईलैंड का पासपोर्ट है तो फिर सरकारी वेबसाइट में उनकी नागरिकता भारतीय क्यों बताई गई है. अर्जुन सिंह ने वो वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें अभिषेक बनर्जी अपनी पत्नी के थाई नागरिक होने की पुष्टि कर रहे हैं.
बैकग्राउंड
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले कोयला खनन घोटाले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस घोटाले की आंच अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक पहुंच गई है. सीएम ममता के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई ने कल दो बार नोटिस जारी किया. वहीं सीबीआई आज अभिषेक की साली मेनका से भी इस घोटाले के संबंध में पूछताछ कर सकती है.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को सीबीआई ने समन भेजा है. अभिषेक बनर्जी टीमसी सांसद हैं और पार्टी में नंबर 2 की हैसियत रखते हैं. अभिषेक बनर्जी को ममता के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है. अभिषेक की पत्नी रुजिरा को समन से राजनीतिक भूचाल आने की संभावनास है. चुनाव प्रचार में बीजेपी इस मुद्दे को प्रमुखता से उछाल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -