कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर आज राजनीति और भी ज्यादा गर्मा गई है. सूबे की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि हिंसा के पीछे विदेशी ताकत है. ममता ने मोदी सरकार पर सहयोग न करने का भी आरोप लगाया है. आपको बता दें पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट इलाके में अब भी सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है.  कोलकाता में बीजेपी और ममता बनर्जी के समर्थक कई बार आपस में भिड़ भी चुके हैं.


BJP सांसदों को दंगा प्रभावित बशीरहाट जाने से पुलिस ने रोका, हिरासत में तीनों नेता
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह को आज पश्चिम बंगाल के दंगा प्रभावित बशीरहाट इलाके में जाने से रोक दिया गया. सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है.


दिल्ली से बंगाल आए तीनों सांसद बशीरहाट जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हवाईअड्डे के पास बिराती में उन्हें रोक दिया.


पुलिस के साथ तीखी बहस के बाद भी जब उन्होंने बशीरहाट जाने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. लेखी ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि जैसा कि राज्य सरकार दावा कर रही है कि बशीरहाट में स्थिति नियंत्रण में है तो उन्हें वहां जाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही? उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा, हम सांसद हैं और सिर्फ हम तीन ही लोग वहां जायेंगे. आप हमारे साथ चलिये. पुलिसवालों ने हालांकि उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी.