ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने की कसम लेकर मुंडवा लिया था सिर, अब कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने थामा BJP का हाथ
Congress leader Kaustav Bagchi joined BJP: लोक सभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेता कौस्तव बागची ने गुरुवार को BJP की सदस्यता ले ली है. वह हाई कोर्ट के चर्चित वकील भी हैं.
West Bengal Congress News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बंगाल में एक बार फिर झटका लगा है. एक दिन पहले (28 फरवरी) पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेता कौस्तव बागची गुरुवार (29 फरवरी) को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कौस्तव कलकत्ता हाई कोर्ट के चर्चित वकीलों में से एक हैं. सीएम के खिलाफ एक टिप्पणी के मामले में कोलकाता पुलिस की ओर से गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए हैं और कसम खाई है कि जब तक ममता बनर्जी को सत्ता से नहीं हटा देंगे तब तक सिर पर बाल नहीं रखेंगे. कोलकाता स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. पार्टी का चुनाव चिह्न वाला अंग वस्त्र ओढ़ाकर उन्हें बीजेपी का झंडा थमाया गया.
Congress leader Kaustav Bagchi joined BJP in the presence of West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari and West Bengal BJP chief Sukant Majumdar at the BJP party office in Salt Lake Kolkata. pic.twitter.com/mlfD6KQOpq
— ANI (@ANI) February 29, 2024
मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा था इस्तीफा
कौस्तव बागची ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाया कि पार्टी संगठन में नेताओं का सम्मान नहीं किया जाता है. बागची ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा और इस्तीफे की प्रतियां पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी और महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को भी भेजीं.
'कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बंगाल को महत्व नहीं देता'
बागची ने कहा, ‘‘शायद अब लोग मुझे पार्टी विरोधी कहेंगे लेकिन, मैं एक बात बार-बार कह रहा हूं कि मैं कांग्रेस द्वारा ‘भ्रष्ट’ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से हाथ मिलाने के खिलाफ हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पश्चिम बंगाल इकाई को कोई महत्व नहीं देता. इसलिए, मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहता.’’
इस्तीफे के बाद उन्होंने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की सराहना करते हुए कहा था कि केवल वे ही ममता बनर्जी को सरकार से हटा सकते हैं. इसके बाद से इस बात के संकेत मिल गए थे कि बागची बीजेपी की सदस्यता लेंगे. बता दें कि बागची ने पिछले साल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा होने पर अपना सिर मुंडवा लिया था.
ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: यूपी में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में AIMIM, अखिलेश यादव को लगेगा झटका?