Congress TMC Alliance: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के बीच 'इंडिया' गठबंधन के तहत सीट बंटवारे का हल निकाल लिया गया है. सूत्रों ने शनिवार (24 फरवरी) को जानकारी दी है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी कांग्रेस के लिए पांच सीटें छोड़ेगी. टीएमसी कांग्रेस को जो सीटें देने को राजी हुई है, उनमें दार्जिलिंग, रायगंज, दक्षिण माल्दा, बहरामपुर और पुरुलिया शामिल हैं.


सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा मेघालय और असम का भी हल निकाल लिया गया है. कांग्रेस टीएमसी को मेघालय में तूरा सीट देने को तैयार है. असम में भी कांग्रेस टीएमसी के लिए एक सीट छोड़ेगी.


सबसे बड़ा मकसद बीजेपी को हराना है- जयराम रमेश


इससे पहले शनिवार को ही कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ सीट बंटवारे की संभावनाओं पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा था, "ममता बनर्जी और टीएमसी ने कहा है कि वे इंडिया अलायंस को मजबूत करना चाहते हैं और सबसे बड़ा मकसद बीजेपी को हराना है."


पहले ममता बनर्जी ने ऑफर की थीं 2 सीटें


बता दें कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर दोनों पार्टियों (कांग्रेस और टीएमसी) के बीच काफी समय से संघर्ष की स्थिति चली आ रही थी क्योंकि टीएमसी ने कांग्रेस को केवल दो सीटें ऑफर की थी. उससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि राज्य में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. इससे उनके 'इंडिया' अलायंस से अलग होने की अटकलें जोर से लगाई गई थीं. दोनों पार्टियों के कुछ नेताओं की ओर से तीखी बयानबाजी भी देखी गई थी.


कांग्रेस और AAP ने किया समझौता


लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में एक और ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा भी शनिवार को की गई. फिलहाल दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा के लिए सीट बंटवारे का समझौता किया है.


(इनपुट- श्रीनिवास और जैनेंद्र कुमार)


यह भी पढ़ें- '0+0=0 होता है', कांग्रेस-AAP गठबंधन पर बीजेपी ने यूं साधा निशाना